बाउंड्री पर बर्गर खा रहे थे साईं सुदर्शन, फैन बोला-'गुजरात से निकल जाओ'

By Taniya Ray, Posted by: लखन भारती

Oct 13, 2025 18:43 IST

दिल्ली में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडिज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज बी साईं सुदर्शन का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे सीमा रेखा के पास बैठकर बर्गर खा रहे होते हैं और इस पर एक फैन ने उनके मजे लेते हुए कहा-मैं कह रहा हूं कि गुजरात से निकल जाओ, सीएसके में जरुरत है। वैसे भी साईं सुदर्शन का जन्म चेन्नई में हुआ है लेकिन उन्होंने आईपीएल करियर की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस के लिए खेला है।

बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2022 से लेकर अब तक खेले गए 40 मैचों में उन्होंने 1793 रन बनाएं हैं। खास बात तो यह है कि आईपीएल 2025 में उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाकर अ़ॉरेंज कैप भी अपने नाम की। फैंस का मानना है कि साईं की बल्लेबाजी की शैली और चेन्नई से नाता होने की वजह से उन्हें अब चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन जाना चाहिए था।

शनिवार को वेस्टइंडिज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही हल्का सा चोट लगने के बावजूद साईं पूरी तरह से फील्डिंग कर रहे थे। इतना ही नहीं, शॉर्ट लेग में फील्डिंग करते समय उन्होंने अद्भुत कौशल से एक शानदार कैच लपककर जॉन कैंपबेल को पवेलियन वापस भेज दिया। हालांकि, वह कैच लेने के समय उन्हें फिर से चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा। उनकी जगह डेवदत्त पड्डिकल को सब्स्टिट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में उतारा गया।

इसके बाद कैमरे में एक ऐसा लम्हा कैद होता है, जहां साईं सुदर्शन को टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट पहने, पैरों को मोड़कर बाउंड्री लाइन के पास बैठे, आराम से बर्गर खाते हुए देखा जा रहा है। चेहरे और आँखों में मैच का रोमांच और आनंद झलकता है। यह दृश्य क्रिकेट की कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच एक छोटा सा ऑक्सीजन का टुकड़ा लगता है, जो दर्शकों के दिल को छू जाता है। यह पल वायरल हो जाता है, और ऑनलाइन मीम्स की बाढ़ शुरू हो जाती है। उस वीडियो में एक फैन को मजाक में कहते हुए सुना जाता है, ‘गुजरात छोड़कर आ जाओ, CSK में तुम्हारी जरूरत है’, जो इस घटना में और ह्यूमर जोड़ देता है।



Prev Article
पूर्व कोच का धमाकेदार इशारा, कोहली और रोहित पहले ही टेस्ट और T20 से संन्यास ले चुके हैं।
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: