BCCI ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट की बुलाई बैठक, गंभीर-अगरकर से सेलेक्शन-परफॉर्मेंस पर होगी पूछताछ

By सौम्यदीप दे, Posted by: लखन भारती

Dec 01, 2025 13:24 IST

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को लेकर पिछले कुछ महीनों में कई तरह की खबरें सामने आईं। साउथ अफ्रीका के सामने टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद से टीम का प्रदर्शन और खिलाड़ियों के सेलेक्शन पर सवाल उठे हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुरुष क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट की मीटिंग बुलाई है। इसमें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर शामिल होंगे। बताया जाता है कि इनसे भारतीय टीम के हालिया प्रदर्शन, आगे के रोडमैप, खिलाड़ियों के चयन और सीनियर प्लेयर्स के साथ बातचीत में कमी को लेकर इन दोनों से सवाल किए जाएंगे। खबर है कि बीसीसीआई ने यह मीटिंग रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे से पहले 3 दिसंबर को रखी गई है।

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई चाहता है कि सभी फॉर्मेट को लेकर एक रोडमैप हो और सभी हिस्सेदारों के बीच संवाद स्थापित हो. इस मीटिंग में हेड कोच, चीफ सेलेक्टर के साथ बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया, ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रभतेज सिंह भाटिया शामिल होंगे। अभी तय नहीं है कि बीसीसीआई प्रेसीडेंट मिथुन मन्हास भी इसका हिस्सा होंगे या नहीं। मीटिंग मैच वाले दिन रखी गई है जिससे सीनियर खिलाड़ियों के इसमें आने की संभावना कम लगती है।

रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि सेलेक्शन में निरंतरता के लिए सेलेक्टर्स व टीम मैनेजमेंट के बीच समानता, खिलाड़ियों को तैयार करने की रणनीति और टीम के प्रदर्शन में सुधार मीटिंग का मकसद है। घरेलू टेस्ट सीजन के दौरान ऐसा देखा गया कि मैदान के अंदर और बाहर भ्रम में डालने वाले कदम देखे गए थे। अब स्पष्टता और आगे की प्लानिंग चाहिए। टेस्ट में विशेष रूप से इसकी ज्यादा जरूरत है।

वर्ल्ड कप से पहले समस्या सुलझाना चाहता है बीसीसीआई

रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम मैनेजमेंट और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट खेलने वाले सीनियर खिलाड़ियों के बीच संवाद की कमी पर चिंता का माहौल है। अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए बोर्ड चाहता है कि इस तरह के मसलों को जल्द से जल्द सुलझाया जाए।

बीसीसीआई अधिकारी ने किसी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया लेकिन उनकी बातों से संकेत मिले कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ टीम मैनेजमेंट की लगातार बात नहीं हो रही। इसकी वजह से हर महीने खाई बढ़ने की बातें बढ़ती जा रही है।

Prev Article
IND vs SA 1st ODI : आखिरी ओवर में 17 रनों से जीता भारत, सीरीज में 0-1 से आगे
Next Article
KKR ने रिटेन नहीं किया, रसेल ने IPL को कहा अलविदा, जानिए क्यों लिया बड़ा फैसला

Articles you may like: