ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत को बड़ा झटका, मैच विनर ओपनर ही विश्व कप से हुई बाहर

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती.

Oct 27, 2025 15:15 IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारत की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोट के चलते महिला विश्व कप 2025 से बाहर हो गई हैं।

महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतने का सपना देख रही भारतीय महिला टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका झटका लगा है। भारत के लिए विश्व कप के अभियान में इससे बुरी खबर और क्या हो सकती थी। टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई हैं। दिल्ली की इस युवा ओपनर को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग करते समय घुटने और टखने में चोट लग गई थी।

प्रतिका रावल महिला विश्व कप से बाहर!

रेवस्पोर्ट्ज़ की एक रिपोर्ट में सोमवार 27 अक्टूबर को पुष्टि की गई है कि प्रतिका रावल चोट के चलते महिला विश्व कप 2025 से बाहर हो गई हैं। दरअसल, यह घटना नवी मुंबई में बारिश से प्रभावित मैच के दौरान घटी थी। बांग्लादेश के 21वें ओवर के दौरान बाउंड्री पर गेंद को फील्ड करने की कोशिश में रावल का पैर जमीन में धंस गया था, जिससे उनका टखना और घुटना बुरी तरह मुड़ गया। उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।

अब कौन लेगा जगह

अब 29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल टीम इंडिया के पास उनकी जगह लेने के लिए पर्याप्त विकल्‍प नहीं है। यह एक अस्थायी व्यवस्था होगी, जब तक कि किसी चोटिल खिलाड़ी को बाद में नहीं बुलाया जाता। हालांकि, शैफाली वर्मा एक विकल्प हैं, जिन्हें शुरुआती चयन में नजरअंदाज कर दिया गया था, वे एक सलामी बल्लेबाज़ हैं और कई बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुकी हैं।

प्रतिका रावल ने महिला विश्‍व कप 2025 में प्रदर्शन

बता दें कि प्रतिका रावल ने महिला क्रिकेट विश्‍व कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह स्‍मृति मंधाना के बाद टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज है। उन्‍होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 51.33 के औसत और 77.78 के स्‍ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। प्रतिका ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 134 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्‍कों की मदद से 122 रन की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले को जीतने के बाद ही भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिला था।

Prev Article
दक्षिण अफ़्रीका सीरीज में शमी की वापसी ?
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: