असफलता से सीख लेकर वापसी का संकेत, विराट-रोहित को पीछे छोड़ टेस्ट में बाबर का नया रिकॉर्ड

बाबर की पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज़ खेल रही है। हाल ही में पाकिस्तान ने युवा क्रिकेटरों को लेकर एक टीम बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया। टीम से बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को बाहर किया गया।

By Soumyadeep De, Posted by: लखन भारती

Oct 12, 2025 18:04 IST

लेकिन यह प्रयोग विफल साबित हुआ। एशिया कप में तीन बार भारत के खिलाफ हारकर पाकिस्तान के सपने टूट गए। हालांकि पाक क्रिकेट बोर्ड जिस दिशा में जा रहा था, उससे बाबर के करियर को लेकर सवाल उठ रहे थे लेकिन उन्होंने बैट से ही आलोचनाओं का जवाब दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने नया रिकॉर्ड बनाया। विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।


बाबर आज़म ने टेस्ट में कौन सा रिकॉर्ड बनाया ?

लाहौर में प्रोटियाओं के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान मैदान में उतरा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा पाकिस्तान। चौथे नंबर पर उतरकर बाबर ने शुरुआत अच्छी की। उन्होंने 4 चौके भी लगाए लेकिन 48 गेंदों में 23 रन बनाकर साइमोन हैरमर की गेंद पर LBW हो गए। इसी छोटी पारी में उन्होंने रिकॉर्ड बनाया।

इस अनुभवी क्रिकेटर ने पहले एशियाई बल्लेबाज के रूप में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 3000 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने यह रिकॉर्ड 37 मैचों में बनाया। पहली पारी में आउट होने के बाद अब उनका कुल स्कोर 3021 रन है। WTC में उन्होंने 8 शतक और 18 अर्धशतक बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत लगभग 49 है। इस नए रिकॉर्ड को बनाते हुए, बाबर ने भारत के सितारे क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया।

WTC में 46 टेस्ट में विराट ने 2617 रन बनाए। रोहित ने 40 मैच खेलकर 2716 रन बनाए। दोनों ही टेस्ट से सेवानिवृत्त हो चुके हैं लेकिन भारत के वर्तमान स्टार क्रिकेटरों में बाबर ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत को भी पीछे छोड़ दिया। WTC में 39 टेस्ट खेलकर शुभमन अब तक 2826 रन बना चुके हैं। एक मैच कम खेलकर पंत का कुल 2731 रन है।

पिछले तीन वर्षों में टेस्ट मैचों में बाबर बिल्कुल अच्छे फॉर्म में नहीं रहे। उनका बल्लेबाजी औसत 25 से भी कम था। टीम में नियमित मौका न मिलने के बावजूद बाबर की यह उपलब्धि पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी दे रही है।

Prev Article
'जीवन में कभी भूल नहीं पाऊंगा…', करियर की किस घटना के बारे में ऐसा बोले गंभीर?
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: