36 की उम्र में भी वही जोश, असंभव कैच लेकर कोहली ने सुधार दी शुभमन की बड़ी गलती

By तानिया राय, Posted by: लखन भारती

Oct 25, 2025 17:18 IST

ऑस्ट्रेलिया के पारी के 23वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर के गेंद पर मिड-वीकेट में विराट कोहली ने शानदार कैच लेकर भारतीय टीम को सहारा दे दिया।

सिडनी वनडे में भारत के फील्डिंग के दौरान पुराने विराट कोहली की झलक दिखाई दी। कोहली निःसंदेह बहुत अच्छे फील्डर हैं। शनिवार को सिडनी में उन्होंने यह फिर से साबित किया, मैथ्यू शॉर्ट की एक अविश्वसनीय कैच पकड़ कर। पहले देखने में यह कैच आसान लगती है, लेकिन वास्तव में यह बिलकुल आसान नहीं थी। वास्तव में गेंद गोलाकार गति में विराट की ओर आई और उन्होंने पूरा शरीर पीछे झुकाकर उसे पकड़ लिया। इस कैच को पकड़कर कोहली ने सिर्फ कप्तान शुभमन गिल की गलती को ढकने में मदद नहीं की, बल्कि भारतीय टीम को बड़े नुकसान से भी बचाया।

कैप्टन गिल ने क्या गलती की ?

आप सोच सकते हैं, शॉर्ट के कैच के दौरान कोहली ने शुभमन गिल की गलती कैसे सुधारी ? उन्होंने भारतीय टीम को बड़े नुकसान से कैसे बचाया ? इसका उत्तर जानने के लिए पहले यह समझना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर में क्या हुआ था। क्योंकि गिल ने वही ओवर में गलती की थी।तब तक मैथ्यू शॉर्ट ने कोई रन नहीं बनाया था और रन के लिए वह इतने बेचैन थे कि ओवर की चौथी गेंद पर रन लेने के लिए उन्होंने स्ट्राइक छोड़ दी। शॉर्ट ने तो मिचेल मार्श की बात तक नजरअंदाज कर दी। उस समय उन्हें रन आउट करने का बड़ा मौका मिल गया था। अगर गिल की थ्रो सीधे विकेट तक पहुँचती, तो शॉर्ट रन आउट हो जाते लेकिन पर्याप्त समय होने के बावजूद गिल ने वह मौका गवा दिया। परिणामस्वरूप शॉर्ट ने शून्य रन पर जीवनदान पाया और अपनी रनिंग शुरू की।

गिल के मिस के बाद ही भारतीय फ़ैन डरने लगे और सोचने लगे, जीवनदान मिलने के बाद शार्ट कितना खतरनाक साबित होंगे ? भारतीय टीम को कितना नुकसान पहुँचाएंगे ? लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के 23वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर मिड-वीक में विराट कोहली ने शानदार कैच लेकर उस डर को दूर कर दिया। वॉशिंगटन सुंदर एक शॉर्ट बॉल को जोर से स्वीप करने जा रहे थे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़। गेंद सीधे कोहली की ओर आ रही थी। उनके पास केवल एक सेकंड का समय था। उन्होंने तुरंत अपना सिर हटा लिया, गेंद को बीच आकाश में देखा और तेज़ गति से कैच पकड़ लिया। शॉर्ट ने 41 गेंदों में 2 चौके लगाकर 30 रन बनाये। अगर गिल उन्हें शून्य रन पर आउट कर पाते, तो ये 30 रन भी नहीं होते और भारतीय टीम शायद और कम टारगेट का पीछा कर रही होती।

Prev Article
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़, बाइक सवार युवक ने की बदतमीजी, आरोपी गिरफ्तार
Next Article
बाहर नहीं हुए लेकिन केवल 3 गेंद खेलने के बाद शुभमन को मैदान छोड़ना पड़ा, आखिर क्यों ?

Articles you may like: