कर्नाटक में पिता की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक कर बच्चे का अपहरण

By एलिना दत्त, Posed by डॉ.अभिज्ञात

Sep 25, 2025 12:59 IST

वेल्लोर: तीन साल के बेटे को लेकर उसके पिता घर लौट रहे थे। बाइक से उतरकर घर के गेट के सामने खड़े होते ही भयानक दुर्घटना घटी। पलक झपकते ही एक व्यक्ति बच्चे को उससे छीनकर गाड़ी में चढ़कर भाग गया। रोकने की कोशिश करने पर अपहर्ता ने लाल मिर्च का पाउडर पिता की आंखों में छिड़क दिया।

मंगलवार को यह भयानक घटना तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में घटी। दिन-दहाड़े बच्चे के अपहरण की इस घटना से सनसनी फैल गयी। इस रोमांचक अपहरण की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी मिली है कि अपहृत बच्चे के पिता का नाम योगेश है। वे पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। गुडियाथम के कामाची अम्मनपेट्टई के पावला स्ट्रीट के निवासी हैं वे। उसी सड़क पर अपहरण की घटना घटी।

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि पहले से ही योगेश के घर के सामने एक गाड़ी खड़ी थी। हेलमेट पहने एक व्यक्ति उनके घर के पास ही छिपा हुआ था। बाइक से उतरकर घर के सामने बेटे को लेकर खड़े होते ही दीवार के पास छिपे हुए हेलमेट पहने अपहरणकर्ता ने दौड़कर तुरंत बच्चे को उठा लिया और एक गाड़ी में चढ़ कर भाग निकला। बेटे को वापस पाने के लिए चलती गाड़ी का दरवाजा पकड़कर लटक योगेश गए। गाड़ी उन्हें कुछ दूर तक खींचकर ले गई लेकिन उनकी आंखों में लाल मिर्च का पाउडर छिड़ककर अपहरणकर्ता बच्चे को लेकर भाग निकलने में कामयाब रहा।

घटना के बाद बच्चे के माता-पिता बुरी तरह टूट गए हैं। अपहरण की शिकायत मिलने पर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिरौती की मांग या व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण यह घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

Prev Article
तिरुपति मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए नया कदम, ली जायेगी AI की मदद
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: