गुवाहाटीः असम के आइकन, गायक जुबिन गर्ग की मृत्यु के एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनकी रहस्यमयी मौत पर चर्चा थम नहीं रही है। गायक की मृत्यु की जांच SIT कर रही है। लेकिन इससे भी उत्तेजना कम नहीं हो रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवा समाज के एक वर्ग में हिंसक व्यवहार की संभावना देखते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चेतावनी दी है।
असम के मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा था कि विशेष जांच दल की जांच से संतुष्टि नहीं मिलने पर जुबिन गर्ग की रहस्यमयी मृत्यु की जांच सीबीआई के हाथों में सौंप दी जाएगी। ऐसी परिस्थिति में जुबिन के प्रशंसकों से धैर्य रखने की अपील की है उन्होंने। हिमंत ने शनिवार को हाल ही में नेपाल में हुई अशांति का प्रसंग लेते हुए कहा, 'यह जुबिन का असम है, इसे नेपाल नहीं बनने दूंगा। गर्ग के लिए न्याय पाने के लिए अस्थिरता, हिंसा स्वीकार्य नहीं है।'
दूसरी ओर, जांच की प्रगति के बारे में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि सिंगापुर नॉर्थ-ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत और जुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। साथ ही गर्ग की मृत्यु की जांच के हिस्से के रूप में अभियुक्तों के बैंक खाते, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जब्त कर लिए गए हैं। इसके अलावा SIT सूत्रों से खबर है कि देबज्योति हजारिका, तन्मय फुकन, भास्कर दत्त, वाजिद अहमद, सिद्धार्थ बोरा, अभिमन्यु तालुकदार, रूपकमल साइकिया और परीक्ष शर्मा सहित कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि जुबिन गर्ग की मृत्यु की जांच में ड्रमर शेखरज्योति गोस्वामी को विशेष जांच दल ने गिरफ्तार किया है। जुबिन के मैनेजर और सिंगापुर में नॉर्थ-ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक के घर की तलाशी के बाद समन भी भेजा गया है।
पिछले 19 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थ-ईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने गए गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। दावा है कि तैरने के दौरान उनकी मृत्यु हुई थी।