घर में रुपये चोरी करती थी इसीलिए पिता ने 13 साल की बेटी की हत्या कर दी, गिरफ्तार

By अयंतिका साहा, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Sep 27, 2025 12:05 IST

लखनऊः नाबालिग बेटी की हत्या का आरोप पिता पर लगा है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की घटना में अभियुक्त पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अजय शर्मा से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में अजय ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। घटना गुरुवार की है, लेकिन शुक्रवार को सामने आई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत किशोरी सातवीं कक्षा की छात्रा थी। वह बुलंदशहर के बिचौला गांव में परिवार के साथ रहती थी। शुक्रवार शाम को अनूपशहर थाना क्षेत्र के एक पुल के नीचे से पुलिस ने उसका शव बरामद किया। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि लड़की स्कूल की वर्दी पहने हुई थी।

अभियुक्त से पूछताछ में यह भी पता चला है कि छात्रा गुरुवार को स्कूल गई थी। छुट्टी के बाद पिता अजय शर्मा ही उसे स्कूल से लेकर आया था। घर लौटते समय वे अपनी जमीन पर गया। वहीं पर उस किशोरी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शव को एक नाले में फेंक दिया। घटनास्थल से मृत किशोरी का स्कूल बैग बरामद हुआ है।

पूछताछ में अजय ने यह भी बताया कि उसकी बेटी पिछले कुछ दिनों से घर से पैसे चोरी कर रही थी। इस कारण उसके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसलिए उसने यह कदम उठाया। बेटी की हत्या के बाद अजय ने स्कूल प्रशासन को बताया कि बेटी रिश्तेदारों के घर घूमने गई है और अगले कुछ दिनों तक स्कूल नहीं आएगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या अजय के अलावा कोई और भी इस घटना में शामिल है।

Prev Article
गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार पलटने से 5 लोगोंकी मौत, 1 घायल
Next Article
चारमीनार के पास विदेशी महिला का उत्पीड़न, वीडियो देखकर कार्रवाई कर रही है पुलिस

Articles you may like: