रेड फोर्ट धमाके के मामले में जसिर बिलाल वानी को 10 दिन की NIA हिरासत

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 18, 2025 18:58 IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की पटियाला हाउस कोर्ट में एक विशेष NIA अदालत ने मंगलवार को जसिर बिलाल वानी उर्फ़ दानिश को शहर में 10 नवंबर को हुए धमाके से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया। भारी सुरक्षा के बीच उन्हें आज अदालत में पेश किया गया। मुख्य जिला और सत्र न्यायाधीश (विशेष NIA न्यायाधीश) अंजू बाजाज चंदाना ने बंद अदालत की सुनवाई के बाद वानी को NIA हिरासत में भेज दिया।

जसिर को सोमवार को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। वह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काज़ीगुंड का निवासी है। वह हमले का सक्रिय सह-साजिशकर्ता था और उसने आतंकवादी उमर उन नबी के साथ मिलकर इस हमले की योजना बनाई थी। जसिर ने ड्रोन में बदलाव कर और रॉकेट बनाने की कोशिश कर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने में तकनीकी सहायता प्रदान की थी, जो 10 नवम्बर को लाल किले के पास हुए कार बम विस्फोट से पहले की गई थी। इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हुए थे।

Prev Article
2035 तक सभी भारतीय पासपोर्ट होंगे चिपयुक्त, अब तक 80 लाख ई-पासपोर्ट जारी
Next Article
‘इसी तरह काम करना चाहिए लोकतंत्र में’: शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को सराहा

Articles you may like: