राष्ट्रपति भवन परिसर में आग, घटनास्थल पर पहुंचीं 5 दमकल गाड़ियों ने काबू पाया

By एलीना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 21, 2025 17:16 IST

नयी दिल्लीः राष्ट्रपति भवन परिसर में आग फैलने से दहशत फैल गई। जानकारी मिली है कि मंगलवार दोपहर राष्ट्रपति भवन के 31 नंबर गेट के पास एक घर में आग लग गई। आग की खबर पाते ही दमकल विभाग सक्रिय हो गया। आग को काबू में करने के लिए पांच दमकल इंजन घटनास्थल पर पहुंचे।

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर राष्ट्रपति भवन के परिसर में आग लगने की खबर आई। राष्ट्रपति भवन के आंगन में ही गेट नंबर 31 के पास 19 नंबर के अपार्टमेंट में आग लगी। दो मंजिला अपार्टमेंट की एक मंजिल में आग लग गई। इसके चलते भय फैल गया। राष्ट्रपति भवन जैसी हाई सिक्योरिटी ज़ोन में आग लगने के कारण फायर ब्रिगेड की तत्परता चरम पर थी।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि नर्मदा अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर में एक छोटा सा अग्निकांड हुआ। दोपहर 2:15 बजे तक आग पर नियंत्रण पा लिया गया। मात्र 20 मिनट के भीतर दमकल कर्मियों ने आग को बुझा दिया। हालांकि इस घटना क्यों हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में किसी के घायल नहीं होने की जानकारी दमकल विभाग के अधिकारियों ने दी।

Prev Article
पुलिस स्मृति दिवसः सेना और पुलिस हैं देश की सुरक्षा के स्तंभ: राजनाथ सिंह
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: