पंजाब में पाक-समर्थित आतंकी मॉड्यूल बेनकाब, जब्त हुए चीनी ग्रेनेड , 10 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली धमाके की जांच से निकला सुराग, पंजाब में सक्रिय ISI समर्थित ग्रेनेड हमले की साजिश नाकाम

By अमर्त्य लाहिड़ी, Posted by: श्वेता सिंह

Nov 13, 2025 22:40 IST

लुधियाना। दिल्ली विस्फोट मामले की जांच के दौरान धीरे-धीरे सामने आ रहा है एक ‘व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल’। इसी जांच के सिलसिले में पंजाब पुलिस ने गुरुवार को एक और पाकिस्तान-समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।

पुलिस के अनुसार, यह मॉड्यूल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के समर्थन से काम कर रहा था और पंजाब के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ग्रेनेड हमले करने की योजना बना रहा था।

DGP गौरव यादव का बयान

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस मॉड्यूल का मकसद राज्य में अस्थिरता पैदा करना था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस मॉड्यूल के पाकिस्तानी हैंडलरों से संपर्क मलेशिया में मौजूद तीन ऑपरेटिव्स के माध्यम से था। ये तीनों ऑपरेटिव राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं।

जांच की शुरुआत और गिरफ्तारियां

इस पूरे मामले की शुरुआत 27 अक्टूबर को हुई जब मॉड्यूल के सदस्य कुलदीप को एक जिंदा चीनी हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शेखर और अजय नामक दो और सदस्यों के नाम सामने आए।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई जारी रखते हुए एक-एक कर कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कानूनी कार्रवाई

सभी आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधि (निवारण) अधिनियम (UAPA) की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, मलेशिया में मौजूद ऑपरेटिव्स के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।

Prev Article
पुणे में भयंकर सड़क हादसा: 6 गाड़ियों में ट्रक की टक्कर, 8 की मौत, 15 घायल
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: