पुलिस का लुकआउट नोटिस, सोशल मीडिया पर बोले 'फरार' क्लब मालिक?

फरार क्लब मालिक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

By एलिना दत्त, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Dec 08, 2025 18:06 IST

पणजीः नाइटक्लब में वीकएंड पार्टी बन गई नाइटमेयर। बेलीडांस शो के बीच ही गोवा का 'बर्च बाई रोमियो लेन' आग की चपेट में आ गया। कम से कम 25 लोगों की जान गई, 6 घायल हुए। आखिरकार इस भयानक हादसे के 34 घंटे बाद गोवा के अभिशप्त नाइटक्लब मालिक सौरभ लुथरा ने मुंह खोला। सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए फरार क्लब मालिक ने लिखा, 'इस घटना से मैं गहरे रूप से शोकाकुल हूं।' साथ ही उन्होंने पीड़ितों और मृतकों की पर्याप्त सहायता का आश्वासन दिया है। वहीं नाइट क्लब कांड में सौरभ की तलाश में गोवा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। देश छोड़कर अभियुक्त को भागने से रोकने के लिए सभी एयरपोर्ट को अलर्ट किया गया है। इस घटना में मैनेजर सहित पांच लोग गिरफ्तार हैं।

अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए बयान में लुथरा ने कहा, 'बर्च में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण जानमाल का नुकसान अपूरणीय है। मृतकों के परिवार इस समय भयानक दुर्दशा में हैं यह आसानी से समझा जा सकता है। इस घटना से अधिकारी गहरे रूप से दुखी हैं। मृतकों और घायलों के प्रति हमारी संवेदना है। जो भी सहायता संभव है वह करने के लिए हम तैयार हैं।' क्लब मालिक ने आश्वासन दिया है कि 'शोकाकुल और पीड़ित व्यक्तियों की इस तीव्र पीड़ा को दूर करने के लिए संभावित सभी प्रकार की सहायता, समर्थन और सहयोग किया जाएगा।'

शनिवार रात गोवा के बर्च रोमियो लेन के नाइटक्लब में पार्टी चल रही थी। डांस फ्लोर पर तब नर्तकी नाच रही थी। सभी आनंद में मगन थे। अचानक आग लग गई। उस पल का वीडियो सामने आया है। देखा जा रहा है कि डांस फ्लोर की छत पर पहले आग लगी। अधिकतर ढांचा लकड़ी का होने से तेजी से यह पूरे नाइट क्लब में फैल गया। दहशत में भगदड़ मच गई। कुछ लोगों ने बेसमेंट में शरण ली। काले धुएं से पूरा क्लब ढक गया। दम घुटने से 25 लोगों की मौत हो गई। लगभग 7 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। आरोप है कि गोवा के उस अवैध बार में आग बुझाने की व्यवस्था भी उचित नहीं थी ऐसा आरोप लगा है।

रविवार को घटना की पूर्ण जांच के निर्देश देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया था कि नाइटक्लब के मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि सौरभ लुथरा के भाई गौरव लुथरा की भी जले हुए नाइटक्लब में हिस्सेदारी है। उनके खिलाफ भी लुक आउट नोटिस जारी किया गया है।

Prev Article
अरपोरा क्लब त्रासदी: पांचवीं गिरफ्तारी, अधिकारी निलंबित, मालिकों की तलाश तेज
Next Article
उड़ान संकट क्यों ? इंडिगो ने मोदी सरकार को लिखा 'गुप्त पत्र, उसमें क्या है ?

Articles you may like: