गोवा नाइट क्लब के मालिक का हादसे के बाद पहला बयान, लिखा- लोगों की मौत से हिल गया हूं; घटना के बाद से फरार

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में मुख्य आरोपी और क्लब का मालिक सौरभ लूथरा अभी तक फरार है और पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सौरभ की तलाश में गोवा पुलिस की एक टीम नई दिल्ली पहुंची हुई है लेकिन अभी तक सौरभ पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

By कौशिक भट्टाचार्य, Posted by: लखन भारती

Dec 08, 2025 21:25 IST

रविवार रात गोवा के एक नाइट क्लब में लगी आग और उसमें 25 लोगों की मौत पर अब नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा का पहला बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि हादसे में लोगों की मौत के बाद से वह हिल गया है। गौरतलब है कि सौरभ हादसे के बाद से ही फरार है। गोवा पुलिस की एक टीम रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई, ताकि क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की तलाश की जा सके, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सौरभ लूथरा ने जारी किया पहला बयान

इस बीच सौरभ लूथरा ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा, 'नाइट क्लब प्रबंधन इस त्रासदी पर दुखी है और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है। दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं। प्रबंधन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।'

गोवा में कम ही दिखता है सौरभ

सौरभ लूथरा की लिंक्डइन प्रोफाइल में उसे 'चैयरमैन एट रोमियो लेन, बिर्क' लिखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ लूथरा कम ही गोवा में दिखाई देता है और विभिन्न कानूनी मामलों में भी वह अपनी जगह अपने प्रतिनिधियों को ही भेजता है। क्लब के स्टाफ ने भी बताया कि क्लब का मालिक कम ही दिखाई देता है और वह एक महीने में एक बार ही नाइटक्लब आता है और कर्मचारियों से भी बेहद कम बात करता है। गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में पुलिस ने क्लब के मुख्य महाप्रबंधक राजीव मोदक (49 वर्षीय, निवासी आर.के. पुरम, नई दिल्ली), महाप्रबंधक विवेक सिंह (27 वर्षीय, निवासी जौनपुर, उत्तर प्रदेश), बार प्रबंधक राजीव सिंघानिया (32 वर्षीय, निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश) और गेट प्रबंधक प्रियांशु ठाकुर (32 वर्षीय, निवासी मालवीय नगर, नई दिल्ली) को गिरफ्तार किया है।

जांच में मिली कई खामियां

जांच में पता चला है कि नाइट क्लब में कई खामियों और अवैध निर्माण की बात सामने आ रही है।साथ ही नाइट क्लब में आग से बचाव के नियमों का भी उल्लंघन किया गया और लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया। नाइट क्लब के एंट्री और एग्जिट गेट बेहद संकरे थे, जिससे लोग भाग नहीं सके और भीड़ में फंसकर हादसे का शिकार हो गए। नाइट क्लब बैकवाटर में बना है और एक पतले रास्ते से जमीन से जुड़ा था। जिसके चलते आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई और नुकसान ज्यादा हुआ।

Prev Article
500 करोड़ वाले बयान पर नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया सस्पेंड
Next Article
उड़ान संकट क्यों ? इंडिगो ने मोदी सरकार को लिखा 'गुप्त पत्र, उसमें क्या है ?

Articles you may like: