मुंबई में 17 बच्चों समेत 19 को बंधक बनाया था, पुलिस ने सुरक्षित निकाला, अभियुक्त की पुलिस की गोली से मौत

अभियुक्त ने धमकी दी थी कि अगर पुलिस ज़्यादा कदम उठाएगी तो वह पूरे स्टूडियो को जला देगा।

By अभिरूप दत्ता, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 31, 2025 08:08 IST

मुंबईः मुंबई में 17 बच्चों समेत 19 लोगों को बंधक बनाने के मामले में मुख्य अभियुक्त की मौत हो गई। पुलिस के सूत्रों के अनुसार बचावकार्य के दौरान पुलिस और अभियुक्त के बीच गोलीबारी हुई। उसी समय अभियुक्त रोहित आर्य गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्या हुआ, घटनाक्रमः पुलिस ने बताया कि बचावकार्य के दौरान रोहित ने पुलिस की ओर एयरगन से गोली चलाई। पुलिस को जवाब में गोली चलानी पड़ी और इस विनिमय में रोहित गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकीय प्रक्रिया के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना कहाँ हुई?: यह घटना पवई के आरए में हुई। पुलिस का कहना है कि रोहित ने बच्चों को ऑडिशन का बहाना करके वहां बुलाया था। उन बच्चों की उम्र 8 से 14 साल के बीच थी। जिन्हें बंधक बनाया गया था, उन सभी बच्चों को बाद में सुरक्षित उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया।

पुलिस को कैसे सूचना मिलीः पवई थाने की ओर से बताया गया कि दोपहर के करीब ढाई बजे फोन आया। इसके बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुटी और घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने अभियुक्त से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन रोहित बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं थे। पुलिस का कहना है कि जब उन्हें दबाव डाला गया तो उन्होंने बच्चों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। बाद में पुलिस ने शौचालय का रास्ता बनाकर अंदर घुसने की कोशिश की। वहां 17 बच्चों को बंधक बनाए रखा गया था।सभी 17 बच्चों को बाद में सुरक्षित बाहर निकाला गया।

अभियुक्त का वीडियोः अभियुक्त ने एक वीडियो भी जारी किया था, जो वायरल हो गया। वीडियो में वह कहता सुनाई देता है: 'मैं रोहित आर्य हूँ। आत्महत्या करने के बजाय मैंने योजना बनाकर कुछ बच्चों का अपहरण किया...मैं कुछ कहना चाहता हूँ..कुछ जवाब चाहिए...मैं आतंकवादी नहीं हूँ।' उसने यह भी धमकी दी थी कि अगर पुलिस ज़्यादा कदम उठाएगी तो वह पूरे स्टूडियो को जला देगा।

Prev Article
मोंथा का कहर! उत्तर भारत में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड, यूपी-बिहार में अलर्ट, दिल्ली में गिरेगा पारा
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: