विज्ञापन की दुनिया के दिग्गज और एडगुरु के नाम से मशहूर पीयूष पांडे का शुक्रवार को 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले लगभग 4 दशकों से ओगिल्वी इंडिया से जुड़े हुए थे। महज 27 साल की उम्र में पीयूष ने विज्ञापन की दुनिया में कदम रखा था। एक तरह से कहा जा सकता है कि पीयूष पांडे विज्ञापन की दुनिया में आए और बस छा गए।
90 के दशक के अधिकांश विज्ञापन जो आज भी हमें गुदगुदाते हैं, उनके साथ पीयूष पांडे का ही नाम जुड़ा होता है। इसके अलावा 90 के दशक का मशहूर गीत 'मिले सुर मेरा-तुम्हारा' भी उन्होंने ही लिखा था।
साल 1993 में कैडबरी का वह विज्ञापन याद है, जिसमें एक क्रिकेट खिलाड़ी के शतक लगाते ही सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक युवती नाचती हुई क्रिकेट पीच पर आती है और अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेयरी मिल्क खाते हुए इसका जश्न मनाती है। साल 2003 में हच/वोडाफोन का विज्ञापन जिसमें एक छोटा सा पालतू कुत्ता पग आकर्षण का केंद्र बना। इस विज्ञापन में पग हमेशा अपने नन्हें से मालिक के पीछे-पीछे चलता है।
और यह संदेश दिया गया था कि आप जहां भी जाएं, हमारा नेटवर्क आपका पीछा करेगा। इन सभी विज्ञापनों ने अपने-अपने ब्रांड की छवि दर्शकों के दिलों में इस तरह से उतार दी थी कि आज भी वह छवि उतनी ही तरोताजा है, जितनी तब हुआ करती थी। इन सभी विज्ञापनों के पीछे जिस व्यक्ति का जादू था, वह नाम है पीयूष पांडे।
जान लेते हैं कि पीयूष पांडे कौन-कौन से प्रसिद्ध विज्ञापन कैंपेन से जुड़े रहे हैं?
1. क्या स्वाद है जिंदगी में (कैडबरी डेयरी मिल्क)
2. हर घर कुछ कहता है (एशियन पेंट्स)
3. वोडाफोन (पालतू कुत्ता पग और ज़ू-ज़ू)
4. गूगली-वुगली वुश (पॉन्ड्स)
5. तोड़ो नहीं जोड़ो (फेवीक्विक)
6. फेवीकॉल के कई विज्ञापन (फेवीकॉल बस, फेवीकॉल सोफा)
7. पल्स पोलियो (अमिताभ बच्चन के साथ)
8. अबकी बार मोदी सरकार (2014 लोकसभा चुनाव)