जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना का 'ऑपरेशन पिंपल', गोलीबारी में 2 आतंकी ढेर

जवानों की हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है।

By Moumita Bhattacharya

Nov 08, 2025 10:44 IST

शनिवार की सुबह करीब 7 बजे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के साथ भारतीय सेना के जवानों की हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकवाद से निपटने के लिए इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन पिंपल' रखा गया है। इलाके में और भी आतंकवादियों के छिपे होने की संभावना है। इसलिए सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

भारतीय सेना की ओर से बताया गया है कि कुपवाड़ा के किरण सेक्टर में उन्हें आतंकवादियों के घुसपैठ की सूचना मिली थी। प्राप्त जानकारी के आधार पर 7 नवंबर को इलाके में छापेमारी की गई। वहां पहुंचने पर सुरक्षा बलों को कुछ संदिग्ध गतिविधियां भी नजर आईं। जब सेना ने मामले की जांच करने की कोशिश की तो आतंकवादियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सेना ने अपना अभियान जारी रखा है।

गौरतलब है कि गत 5 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक विशेष सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान भी आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी गई थी। भारतीय सेना सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी।

Prev Article
हवा में ज़हर, सरकारी कर्मचारियों के ऑफिस टाइम पर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला
Next Article
बिहार चुनाव के बाद मोदी का कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमला, राहुल गांधी को ‘नामदार’ कहकर तंज कसा

Articles you may like: