IndiGo एयरलाइंस ने दिया 610 करोड़ रुपए का रिफंड
IndiGo एयरलाइंस को रविवार की रात को 8 बजे तक रद्द हुई फ्लाइट्स के यात्रियों को उनके टिकट का रुपया रिफंड करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। रविवार की शाम को 6 बजे तक एयरलाइंस ने 610 करोड़ रुपए का रिफंड कर दिया है। बाकी रुपए का रिफंड भी कर दिया जाएगा।
By Moumita Bhattacharya
Dec 07, 2025 22:55 IST