दिल्ली विस्फोट स्थल से 9 MM की तीन कारतूस बरामद, किस पिस्तौल से दागी गयी थी गोली? कौन था निशाना?

कौन सी पिस्तौल से यह कारतूस निकली थी? किसे लक्ष्य बनाकर गोली दागी गयी थी?

By Tuhina Mandal, Posted By : Moumita Bhattacharya

Nov 17, 2025 00:24 IST

दिल्ली विस्फोट की घटना में एक नयी जानकारी सामने आयी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल से तीन 9 MM की कारतूस बरामद की है। बताया जाता है कि इनमें से 2 कारतूस जिंदा और एक कारतूस का खोल मिला है। हालांकि मौके से कोई पिस्तौल या पिस्तौल का कोई हिस्सा बरामद नहीं हुआ है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यह कारतूस सेना के जवान या विशेष अनुमति प्राप्त व्यक्ति ही इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे में स्वाभाविक रूप से यह सवाल उठता है कि कौन सी पिस्तौल से यह कारतूस निकली थी? किसे लक्ष्य बनाकर गोली दागी गयी थी? बताया जाता है कि घटनास्थल की सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने विस्फोट स्थल से नमूना भी इकट्ठा किया है।

बता दें, गत 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला के पास मेट्रो स्टेशन के सामने एक i20 गाड़ी में विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की कई गाड़ियों में तुरंत आग लग गयी थी। अब तक इस घटना में 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस विस्फोट के पीछे पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया जाता है।

जांच अधिकारियों का अनुमान है कि जिस समय यह विस्फोट हुआ, उस समय गाड़ी चला रहे डॉक्टर उमर की i20 कार में करीब 30 से 40 किलो अमोनियम नाइट्रेट रखी हुई थी। पूरी घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है, उनमें से प्रत्येक को ढूंढ निकालने का निर्देश गृह मंत्री अमित शाह ने दिया है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह भी NIA ने पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में अभियान चलाया। इसके साथ ही i20 कार के मालिक और डॉक्टर उमर के साथी को भी NIA ने गिरफ्तार कर लिया है।

Prev Article
घरेलू रक्षा कंपनियों की भूमिका से नाराज CDS अनिल चौहान ने कहा, 'थोड़ी देशभक्ति तो रखिए'

Articles you may like: