दिल्ली में लाल किला के सामने हुए विस्फोट के मामले में NIA को बड़ी सफलता मिली है। विस्फोट में शामिल उमर उन नबी के साथी और वह जिस सफेद रंग की i20 गाड़ी में सवार था, उसके मालिक आमिर राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। दावा किया जा रहा है कि डॉक्टर उमर के साथ मिलकर आमिर राशिद ने ही पूरी दिल्ली को दहलाने की साजिश रची थी। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार आमिर जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा का रहने वाला है।
NBT की मीडिया रिपोर्ट में NIA के हवाले से इस बारे में बड़ा खुलासा करते हुए बताया गया है कि आत्मघाती हमलावार ने कार में धमाके के लिए IED का इस्तेमाल किया था। इस विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गयी थी और 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोट में जिस i20 गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, वह आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी। बताया जाता है कि वह गाड़ी खरीदने में मदद के लिए दिल्ली गया था।
3 डॉक्टरों का किया गया रिहा
NIA सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रविवार को दिल्ली विस्फोट के सिलसिले में हिरासत में लिए गए 3 डॉक्टरों समेत कुल 4 लोगों को रिहा कर दिया गया क्योंकि जांच में उन सभी का डॉक्टर उमर उन नबी के साथ कोई ठोस संबंध नहीं मिल पाया है। इस मामले की जांच दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की पुलिस के अलावा कई अन्य जांच एजेंसियां मिलकर कर रही हैं।