दिल्ली में सही मायनों में अब ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। सुबह और शाम के वक्त लोगों को जैकेट की जरूरत महसूस होने लगी है। तापमान में लगातार गिरावट भी जारी है और रातें सर्द होती जा रही हैं। दिन में भले ही धूप खिल रही है लेकिन उससे कोई खास राहत नहीं मिल रही है। वहीं दिल्ली में GRAP-3 लागू होने के बावजूद वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजधानी के कई इलाकों का AQI 400 के आंकड़े को पार कर गया है जिसे गंभीर श्रेणी का माना जाता है।
आज कैसा रहेगा मौसम?
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में आज दिन के समय तो धूप खिली रहेगी लेकिन शाम होते-होते ठंड अपना प्रभाव दिखाना फिर से शुरू कर देगी। कुछ जगहों पर हल्के बादल नजर आ सकते हैं लेकिन कहीं भी बारिश होने की कोई संभावना नहीं जतायी गयी है। हालांकि अभी दिल्ली में शीतलहर का कोई अलर्ट नहीं है लेकिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है।
खतरनाक हुआ वायु प्रदूषण
MoneyControl की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली का औसत AQI 407 पर पहुंच गया है। जानकारों का कहना है कि इतनी वायु प्रदूषण में सांस लेने का मतलब रोजाना लगभग 13.9 सिगरेट पीने जितना हानिकारक है। जिन इलाकों में AQI 400 के पार पहुंचने का दावा किया जा रहा है उनमें शामिल हैं - बवाना, चांदनी चौक, जहांगीरपुर, बुराड़ी क्रॉसिंग, अशोक विहार, मुंडका, नेहरू नगर, आईटीओ, नरेला, आनंद विहार, अलीपुर, नॉर्थ कैंपस, मंदिर मार्ग।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि पीक प्रदूषण के समय घर से बाहर निकलकर व्यायाम न करें। घर से बाहर निकलते समय N95 मास्क जरूर लगाएं। घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।