नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक अंतर-राज्यीय सिंडिकेट के 22 वर्षीय सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। ये हथियार कथित तौर पर दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों को सप्लाई किए जाने थे।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी मानपाल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश स्थित हथियार तस्करों से अवैध हथियारों की खेप की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ा गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय गैंगस्टर और कुख्यात अपराधी मध्य प्रदेश के सप्लायरों से अत्याधुनिक हथियार मंगवा रहे थे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नेटवर्क की पहचान कर उसे तोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू की। लगभग एक महीने की लगातार मेहनत के बाद टीम ने सिंडिकेट के सदस्यों की पहचान की। 9 दिसंबर को हमें पुख्ता सूचना मिली कि मानपाल मध्य प्रदेश के सेंधवा से पिस्तौल की एक खेप लेकर नई दिल्ली के सराय काले खां पहुंचने वाला है, जहां वह इन्हें डिलीवर करने वाला था। इसके बाद इलाके में जाल बिछाया गया और 9 दिसंबर की देर रात मानपाल को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से .32 बोर की 11 उच्च गुणवत्ता वाली सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और 11 अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गईं। 10 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई।
पूछताछ के दौरान मानपाल ने कथित तौर पर खुलासा किया कि ये हथियार सेंधवा स्थित एक सप्लायर से लिए गए थे। इन्हें दिल्ली एनसीआर में सक्रिय अपराधियों तक पहुंचाया जाना था। इससे पहले वह मध्य प्रदेश से 25 से अधिक पिस्तौल दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न अपराधियों तक पहुंचा चुका है। पुलिस ने बताया कि हथियारों के स्रोत का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अंतर-राज्यीय सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों जिनमें निर्माता, डीलर और अंतिम खरीदार शामिल हैं उनकी तलाश जारी है।