एई समय, नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री के सचिवालय को उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के चलते मंगलवार दोपहर को राजधानी में दहशत फैल गयी। ईमेल में कहा गया था कि दोपहर साढ़े 3 बजे यह विस्फोट होगा जिससे सचिवालय धराशायी हो जायेगा।। खबर मिलते ही घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया।
दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि यह ईमेल कहां से किया गया है, यह जानने के लिए साइबर सेल को निर्देश दिया गया है और सतर्कता बरतने को गया है।
इधर द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भी बम की धमकी का फोन आया है। दोपहर 12 बजे यह फोन आया। खबर मिलते ही कई दमकल की गाड़ियां मेडिकल कॉलेज पहुंच गयींं।