दिल्ली के मुख्यमंत्री के सचिवालय को उड़ाने की धमकी देने वाला ईमेल

By सायनी जोआरदार

Sep 21, 2025 15:17 IST

एई समय, नयी दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री के सचिवालय को उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के चलते मंगलवार दोपहर को राजधानी में दहशत फैल गयी। ईमेल में कहा गया था कि दोपहर साढ़े 3 बजे यह विस्फोट होगा जिससे सचिवालय धराशायी हो जायेगा।। खबर मिलते ही घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया।

दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया है कि यह ईमेल कहां से किया गया है, यह जानने के लिए साइबर सेल को निर्देश दिया गया है और सतर्कता बरतने को गया है।


इधर द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में भी बम की धमकी का फोन आया है। दोपहर 12 बजे यह फोन आया। खबर मिलते ही कई दमकल की गाड़ियां मेडिकल कॉलेज पहुंच गयींं।

Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: