डिलीवरी बॉय ने सेना का फर्जी लेफ्टिनेंट बनकर दोस्ती की, सरकारी अस्पताल की डॉक्टर से बलात्कार का आरोप

उसने युवती को आर्मी की वर्दी में फोटो खींचकर भी भेजी थी, इसलिए युवती को कोई संदेह नहीं हुआ।

By सायनी जोआरदार, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 27, 2025 17:38 IST

नई दिल्लीः दिल्ली के एक प्रसिद्ध सरकारी अस्पताल की युवा चिकित्सक के साथ बलात्कार का आरोप लगा है। एनडीटीवी की खबर के अनुसार, सेना का फर्जी लेफ्टिनेंट बनकर उस युवक ने बलात्कार किया है। अभियुक्त दिल्ली के छतरपुर का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि इंस्टाग्राम पर उस चिकित्सक से अभियुक्त की पहचान हुई। वह डिलीवरी बॉय है। लेकिन अपना परिचय सेना का लेफ्टिनेंट बताकर दिया। कुछ दिनों तक इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद एक-दूसरे के फोन नंबर का आदान-प्रदान किया। व्हाट्सएप पर भी उनकी बात शुरू हुई।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अभियुक्त ने युवती को बताया था कि वह जम्मू-कश्मीर में तैनात है। उसने युवती को आर्मी की वर्दी में फोटो खींचकर भी भेजी थी। इसलिए युवती को कोई संदेह नहीं हुआ। इस महीने उस युवक ने बताया कि वह दिल्ली आ रहा है, उससे मिलेगा। योजना के अनुसार चिकित्सक के घर आया। इसके बाद खाने में कुछ मिलाकर युवती को खिलाकर अभियुक्त ने बलात्कार किया है।

पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर को सफदरजंग एन्क्लेव थाने में युवती ने शिकायत दर्ज कराई। छतरपुर के विभिन्न स्थानों पर तलाशी लेकर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक दुकान से सेना की वर्दी तैयार कराई थी।

पिछले कुछ दिनों में कई डॉक्टरों के उत्पीड़न की घटनाएं सामने आई हैं। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के सतारा में एक चिकित्सक ने आत्महत्या की। सुसाइड नोट में स्थानीय एक पुलिस कर्मी का नाम लिखा था। सब इंस्पेक्टर पद के उस व्यक्ति ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया था। कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के बर्धमान में दुर्गापुर के एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ भी बलात्कार के आरोप को लेकर हंगामा हुआ था।

Prev Article
आपत्तिजनक वीडियो से ब्लैकमेल करता था यूपीएससी अभ्यर्थी, प्रेमिका ने दो साथियों के साथ मिलकर मार डाला
Next Article
Red Fort Blast: हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के दो डॉक्टर समेत तीन हिरासत में, विश्वविद्यालय पर दो FIR दर्ज

Articles you may like: