नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 13 नवंबर को सिंगापुर निवासी राजेश बोत्रा को 31.60 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया। जानकारी मिली कि वह भारत आए हैं और उन्हें नई दिल्ली के होटल अंदाज़ और हयात रेसिडेंस, एयरो सिटी में ट्रैक किया गया। मामला पीएनबी की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि कंपनी एम/एस फ्रॉस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक, अज्ञात व्यक्तियों तथा अज्ञात सरकारी अधिकारियों ने मिलकर बैंक से FLC लिमिट लेकर 31.60 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया।
राजेश बोत्रा कई अन्य मामलों में भी अभियुक्त हैं, जिनमें सीबीआई और लखनऊ एसीबी के मामले शामिल हैं। इन मामलों में उन्होंने कभी जांच में भाग नहीं लिया और न ही मुकदमे के दौरान पेश हुए। वह कई अन्य बैंक फ्रॉड और आर्थिक अपराध मामलों में भी वांछित हैं।
अभियुक्त की गिरफ्तारी से यह सुनिश्चित होगा कि वह जांच में पेश हो, ट्रायल कोर्ट में मुकदमे का सामना करे और भारत से भागकर कानून से बचने की कोशिश न कर सके।