ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वोंग आज भारत आयेंगी, जयशंकर से कल मुलाकात

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग आज रात भारत पहुंचेंगी। वेे कल गुरुवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक परामर्श के अनुसार वोंग दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में जयशंकर से मुलाकात करेंगी और उनका गुरुवार रात को प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 19, 2025 15:16 IST
Prev Article
रिसिन टेरर प्लॉट मामले के अभियुक्त डॉक्टर जिलानी पर साबरमती जेल में कैदियों ने किया हमला
Next Article
‘इसी तरह काम करना चाहिए लोकतंत्र में’: शशि थरूर ने ट्रंप-ममदानी की मुलाकात को सराहा

Articles you may like: