नयी दिल्लीः एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भारत के 'मोस्ट वांटेड' अपराधी अनमोल बिश्नोई को देश में लाया जा रहा है। एक सूत्र की खबर के अनुसार बुधवार को ही अनमोल को देश वापस लाया जा रहा है। हालांकि उसके परिवार ने प्रत्यर्पण के समय सुरक्षा सुनिश्चित करने की केंद्र सरकार से अपील की है। अनमोल के भाई रमेश बिश्नोई ने एक संवाददाता से कहा कि कानून अपनी गति से चलेगा... लेकिन अगर उसे भारत लाया जाता है तो भारत सरकार को उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। यही हमारी मांग है। हमारा परिवार हमेशा कानून का पालन करता है।
पंजाब के फाजिल्का जिले का निवासी अनमोल बिश्नोई ग्लोबल क्राइम सिंडिकेट का सदस्य है। वह लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। अनमोल बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) सहित खालिस्तानपंथी समूहों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा है। अनमोल का एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के साथ भी नाम जुड़ा है। अनमोल ने स्नैपचैट के माध्यम से बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल अपराधियों के साथ संपर्क रखा था। उसका नाम 2022 के मई महीने में गायक सिधू मूस वाला पर हमले की घटना में भी नाम जुड़ा है। एनआईए के एक अधिकारी ने एक संवाददाता को बताया कि अनमोल मुख्यतः लॉरेंस बिश्नोई के प्रमुख विदेशी हैंडलर के रूप में काम करता था और वसूली का रैकेट चलाता था।
अनमोल ने 2024 के अप्रैल महीने में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने की जिम्मेदारी ली थी। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। कुल मिलाकर अनमोल कुल 18 आपराधिक घटनाओं में अभियुक्त है। एनआईए की जांच के अनुसार अनमोल का भारत के 'मोस्ट वांटेड' की सूची में नाम है। उसकी खबर देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वह जाली पासपोर्ट के माध्यम से भारत से भाग गया था और उसके बाद से वह फरार था। जांचकर्ताओं ने बताया कि वह नेपाल होकर भारत छोड़कर दुबई और केन्या होकर अंततः अमेरिका पहुंचा। पिछले साल नवंबर में उसे गिरफ्तार किया गया था।