इस्लामाबादः पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान हमेशा शांतिप्रेमी देश रहा है। इसके साथ ही मुनीर ने जोर देकर कहा कि उसकी संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी आक्रमण की स्थिति में पाकिस्तान का जवाब “अत्यंत तीव्र और कड़ा” होगा।
भारत द्वारा 7 मई को पाकिस्तान और पाक-नियंत्रित कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को निशाना बनाने वाले ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए मुनिर ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा शांति का मार्ग अपनाया है। उन्होंने दोहराया कि किसी को भी देश की संप्रभुता या क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाक-अफगान तनाव पर मुनीर ने कहा कि काबुल स्थित तालिबान शासन को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि तालिबान के पास विकल्प नहीं है, उन्हें या तो फिटना अल-खावरिज़ [TTP] चुनना होगा या पाकिस्तान।
मुनीर ने हाल ही में स्थापित डिफेंस फोर्सेस मुख्यालय का महत्व बताया और कहा कि बढ़ती और बदलती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर तीनों सेनाओं के एकीकृत प्रणाली के तहत बहु-क्षेत्रीय संचालन को और बेहतर करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेवा अपनी विशिष्टता बनाए रखेगी और CDF मुख्यालय तीनों सेनाओं के संचालन का समन्वय करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले फील्ड मार्शल मुनीर ने CDF के रूप में कार्यभार ग्रहण किया और पांच साल की अवधि के लिए नियुक्त किए गए। इस दौरान वह सेना प्रमुख के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस मौके पर पाकिस्तान एयर फोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल जाहिर अहमद बाबर सिधु, नेवल स्टाफ के चीफ एडमिरल नवीद अशरफ और तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।