बांग्लादेश में फिर से हिंदू युवक की नृशंस हत्या!
रविवार की रात समीर दास (28) ऑटो लेकर घर वापस लौट रहा था। आरोप है कि चटगांव के दागनभुइंया के बाजार के पास उसपर कुछ बदमाश टूट पड़े। शुरुआत में उसे बुरी तरह से पीटा गया और बाद में चाकू से गोद दिया गया। खून से लथपथ होकर समीर वहीं जमीन पर ढेर हो गया। बताया जाता है कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
By Moumita Bhattacharya
Jan 13, 2026 01:57 IST