'सोना कितना सोना है...', गोविंदा ने सुनीता को दिया बड़ा सरप्राइज, तलाक की अटकलों को खत्म किया

गोविंदा और उनकी पत्नी दोनों बेहद खुश हैं। उन्होंने इस यादगार पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

By Sushmita Dey, Posted by: Shweta Singh

Oct 11, 2025 08:28 IST

कुछ दिन पहले तक इंडस्ट्री में उनके तलाक को लेकर खूब चर्चा हो रही थी। फैन्स ये सोचकर थोड़े परेशान थे कि गोविंदा और सुनीता की इतने सालों की शादी टूट जाएगी। इस बार इस स्टार कपल ने करवा चौथ पर एक नया सरप्राइज देते हुए इन अटकलों को दूर कर दिया। हालांकि गोविंदा और उनकी पत्नी को पहले भी कई बार ये कहते सुना गया है कि भगवान में भी इतनी ताकत नहीं कि वो उनके रास्ते अलग कर सकें। करवा चौथ के दिन का ये परफेक्ट पल इसी बात का सबूत है।

करवा चौथ जैसे खास मौके पर गोविंदा ने सुनीता को सोने का हार गिफ्ट किया। सुनीता ने खुद उस खूबसूरत पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया। गोविंदा की पत्नी ऐसा अनोखा हार पाकर बेहद खुश हैं। सुनीता कैप्शन में एक गाना जोड़ना नहीं भूलीं। उन्होंने लिखा, "सोना कितना सोना है..?"

हरे रंग का चूड़ीदार पहना हुआ है। गोविंदा द्वारा दिए गए हार की तस्वीर शेयर करते हुए सुनीता ने लिखा, 'मेरा करवा चौथ का तोहफा आ गया है।' सुनीता की पोस्ट देखकर फैन्स भी हैरान रह गए। किसी ने लिखा, 'देखो, प्यार का मतलब यही होता है। यह सोने के गले में सोने के हार जैसा है।' किसी और ने लिखा, 'इतना बड़ा हार? बताओ इसका वजन कितना हो सकता है।'

हालांकि इससे पहले गणेश चतुर्थी पर दोनों कैमरे के सामने साथ नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि उनकी 38 साल की शादी में कोई समस्या नहीं है। अलगाव की सभी अटकलों को खारिज करते हुए सुनीता ने कहा, "आज हमें साथ देखना सबके मुंह पर तमाचा है। हम कैमरे के इतने करीब आए। हमारे बीच कोई समस्या नहीं है।"

Prev Article
'मन्नत में 5-स्टार शेफ है, सात कोर्स का खाना, फिर भी शाहरुख की पत्नी गौरी को बर्बादी पसंद नहीं'
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: