'मन्नत में 5-स्टार शेफ है, सात कोर्स का खाना, फिर भी शाहरुख की पत्नी गौरी को बर्बादी पसंद नहीं'

राघव जुयाल ने एक साक्षात्कार में 'मन्नत' में गुजारे गये कुछ लम्हों की याद साझा की

By तानिया राय, posted by

Oct 09, 2025 17:36 IST

मुंबईः राघव जुयाल इन दिनों आर्यन खान के पहले शो 'द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपने किरदार की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसने उन्हें व्यापक प्रशंसा दिलाई है। हाल ही में एक साक्षात्कार में राघव ने पिछले साल नवंबर में शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके बांद्रा के प्रतिष्ठित बंगले 'मन्नत' में हुई पार्टी का अनुभव साझा किया।

'मन्नत' की पार्टियां क्यों इतनी खास हैं, यह समझाते हुए राघव कहते हैं, 'शाहरुख खान सबका ख्याल रखते हैं। लगता है कि और कुछ देर रुककर उनकी बातें सुनते रहें। मैंने चुपचाप उनकी बेटी सुहाना खान का आईपैड लिया और उनके गाने बजाना शुरू दिया। उसके बाद मैंने किसी दूसरा का गाने बजाने नहीं दिया। पार्टी में सिर्फ शाहरुख खान के गाने ही बजते रहे। फिर सर भी आ गये और मैं भी फ्लोर पर उतर पड़ा। बहुत मजा किये। मन्नत की पार्टी में जाने पर लगता है जैसे जीवन का कोई बड़ा पुरस्कार मिल गया हो।'

साथ ही राघव यह भी बताते हैं, 'मन्नत का माहौल बहुत घरेलू है और जो बात मुझे सबसे अच्छी लगती है वो यह है कि यह बांद्रा का एकमात्र घर है, जहां हिंदी और उर्दू दोनों भाषाओं में बात की जाती है। गौरी मैम पहले ही कहती हैं, पहले खाना खा लो। इतने बड़े इंसान हैं, फिर भी मेरे समय पर खाने की चिंता करते हैं। ये सब सामान्य घर जैसी बातें हैं। मन्नत में 5-स्टार शेफ है, सात कोर्स का खाना होता है, लेकिन उस माहौल में भी गौरी मैम कहती हैं, 'खाना खा लो, वेस्ट हो जाएगा'। वहां सामान्य चीजों का भी ख्याल रखा जाता है। यही तो हैं मौलिक, सम्मानजनक बातें।'

राघव ने हाल ही में जयपुर में आयोजित IIFA अवार्ड्स में जाकर शाहरुख के साथ पार्टी करने के पलों की भी चर्चा की। वे कहते हैं, 'एक कॉमन पार्टी थी, जिसमें सभी शामिल हुए थे, लेकिन हम अलग से शाहरुख खान के साथ पार्टी कर रहे थे। हम बैठे थे, मैंने स्पीकर की तरफ देखकर छैया छैया बजाना शुरू किया। सर ने मेरी तरफ देखकर कहा, तेरी हसरते कम नहीं होती, फिर नाचना शुरू कर देते हैं।'

वे आगे जोड़ते हैं, मन्नत का डांस फ्लोर 'असाधारण' है। इसके साथ ही राघव जोड़ते हैं, 'वहां एक सुंदर लाइब्रेरी है। लगा जैसे मसूरी की कोई पुरानी लाइब्रेरी हो। उस जगह का एस्थेटिक बहुत बैलेंस्ड है।'

Prev Article
जब चार लोगों ने मुझ पर हमला किया था, मां को गालियां दी थींः महेश भट्ट ने साझा किया भयावह अनुभव
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: