शादी करने वाले हैं हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज, लेकिन धरती पर नहीं बल्कि...

एक्ट्रेस एना डी अरमास और टॉम पिछले लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन शादी की खबरों से भी ज्यादा सरप्राइज करने वाली खबर है। टॉम और एना शादी के बंधन में तो बंधेंगे लेकिन यह शादी धरती पर नहीं होगी।

By

Oct 01, 2025 16:46 IST

प्रेमिका एना डी अरमास के साथ ही जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज (Hollywood Actor Tom Cruise)। एक्ट्रेस एना डी अरमास और टॉम पिछले लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन शादी की खबरों से भी ज्यादा सरप्राइज करने वाली खबर है। टॉम और एना शादी के बंधन में तो बंधेंगे लेकिन यह शादी धरती पर नहीं होगी।

करीबी सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टॉम और एना अपनी शादी को असाधारण बनाना चाहते हैं। अफवाह है कि इस वजह से ही टॉम और एना ने अंतरिक्ष में जाकर शादी करने का फैसला लिया है। हालांकि दोनों कब और कहां शादी के बंधन में बंधेंगे, इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।

टॉम और एना ने अभी तक दुनिया के सामने न तो अपने रिश्तों को स्वीकार किया है और न ही दोनों ने एक-दूसरे को सगाई की अंगूठी पहनाई है। यह स्टार जोड़ी सीधे अपनी शादी पर ही धमाका करना चाहती है। दोनों 'मिशन इम्पॉसिबल' के स्टंट की तरह ही शादी के अपने खास पलों को रोमांचक बनाना चाहते हैं।

सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि टॉम अंतरिक्ष के अपने सफर, वहां जाकर शादी करने की बातों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हालांकि टॉम सिर्फ अंतरिक्ष में शादी ही नहीं बल्कि स्काई डाइविंग का प्लान भी बना रहे हैं।

लेकिन अभी तक दोनों की शादी को लेकर कुछ भी पक्की खबर सामने नहीं आयी है। रिपोर्ट्स की मानें इस साल के शुरुआत में ही टॉम क्रूज (63) और एना (37) ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया है। इस साल जुलाई में दोनों को पहली बार साथ में देखा गया था। उसी समय नेटिजेन्स ने यह मान लिया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि फैंस अभी भी उनके रिश्ते पर मुहर लगने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Prev Article
फिर से मां बनने वाली हैं अनिल कपूर की बिटिया - सोनम कपूर
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: