फिर से मां बनने वाली हैं अनिल कपूर की बिटिया सोनम कपूर (Sonam Kapoor second pregnancy)। जल्द ही दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले हैं आनंद आहूजा। नन्हा सा वायु अब बड़ा भाई बनने वाला है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि सोनम कपूर ने अपनी गर्भावस्था (Pregnancy) की पहली तिमाही भी पूरी कर ली है। जल्द ही वह इस खुशखबरी को अपने फैंस के संग साझा भी करने वाली हैं।
साल 2018 में लंबे समय तक डेट करने के बाद सोनम कपूर ने बड़े ही धूमधाम के साथ आनंद आहूजा से शादी की थी। 2022 के अगस्त में सोनम ने अपने पहले बच्चे वायु को जन्म दिया था। सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि बहुत जल्द सोनम अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। हालांकि, सोनम-आनंद ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टी नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कपूर परिवार और बॉलीवुड में सोनम की दूसरी गर्भावस्था को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो मॉडलिंग या ब्रांडिंग का काम करने के बावजूद सोनम एक्टिंग से पिछले लंबे समय से दूर हैं। 'जोया फैक्टर' के छह साल बाद 2023 की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'ब्लाइंड' में सोनम को आखिरी बार देखा गया था। तब से वह मातृत्व का आनंद लेते हुए वायु की देखभाल में ही अपना समय बिता रही हैं। इस साल अगस्त में ही नन्हे वायु ने तीसरे साल में कदम रखा है।
अगर सूत्रों की माने तो सोनम दोबारा मां बनने वाली हैं। इसलिए उनके सामने जिम्मेदारियां भी अब दोगुनी होने वाली हैं। इसके अलावा सोनम इन दिनों 'बैटल फॉर बिट्टोरा' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। फैंस को अब इसी बात का इंतजार है कि अहूजा दंपति कब इस खुशखबरी को अपने प्रशंसकों के साथ साझा करेंगे।