52 वर्षीय मशहूर गायक जूबिन गर्ग (Zubeen Garg Death) का स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया। फिल्म 'गैंगस्टर' का गाना या अली रहम वाली यार पर कुर्बान... याद है, जिसे उस समय के सबसे लोकप्रिय एक्टर इमरान हाशमी पर फिल्माया गया था। प्रसिद्ध सिंगर जुबिन गर्ग ने इस गाने को अपनी आवाज से हम सबके दिलों में यादगार बनाने का काम किया था।
बताया जा रहा है कि सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान वह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। सिंगापुर की पुलिस ने उन्हें पानी के अंदर से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया था। बताया जाता है कि जूबिन को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी।
जुबिन गर्ग की मौत की खबरें सामने आने के बाद से ही उनके फैंस हैरान हैं। उनके लिए इस खबर की सच्चाई पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल लग रहा है। मनी कंट्रोल की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जूबिन नॉर्थ ईस्ट के एक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए हुए थे।
कॅरियर फ्रंट की अगर बात करें तो जुबिन एक शानदार गायक होने के साथ-साथ बेहतरीन अभिनेता और लेखक भी थे। जूबिन की मुख्य रूप से पहचान असमिया गायक के तौर पर होती है। इसके अलावा उन्होंने बांग्ला, हिंदी, अंग्रेजी, मलयालम, मराठी, नेपाली, ओडिया और भी कई भाषाओं में गानों को अपनी आवाज दी थी।
बता दें, जूबिन गर्ग का पूरा नाम जूबिन बोरठाकुर गर्ग था। साल 1995 में जूबिन गर्ग मुंबई आए थे।