रैपर बादशाह ने शेयर की आंखों पर पट्टी और सूजन के साथ तस्वीर, फैंस परेशान

तस्वीरों में बादशाह के चेहरे पर सूजन और आंखों पर पट्टी लगी हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों को देखकर फैंस कई तरह से अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

By Moumita Bhattacharya

Sep 24, 2025 20:12 IST

बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह (Badshah) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में बादशाह के चेहरे पर सूजन और आंखों पर पट्टी लगी हुई दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों को देखकर फैंस कई तरह से अपना रिएक्शन दे रहे हैं। बादशाह हाल ही में आर्यन खान की वेब सीरिज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में एक छोटे से किरदार में नजर आए थे।

इसके एक सीन में अवतार (मनोज पाहवा) उनके एक आंख पर मुक्का मारते दिखाई देते हैं। इस तस्वीर में उन्होंने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्विस्ट दिया है। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे...'। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक में उनका चेहरा सूजा हुआ है और दूसरी फोटो में उनकी एक आंख पर पट्टी लगी हुई है।

कैसे लगी चोट?

Hindustan Times की मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रैपर को पिछले दिनों नॉर्थ अमेरिका टूर के आखिरी शो में आंखों पर चोट लग गयी थी। बताया जाता है कि स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान उनकी आंखों में कुछ चला गया था। बाद में डॉक्टर से जांच करवाने पर पता चला कि उनकी आंखों में कॉर्नियल अब्रेशन है। इसलिए एक सर्जरी हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें 5 दिनों तक आई पैच लगाने की सलाह दी है।

Prev Article
नवरात्रि में कैटरीना कैफ ने सुनाई खुशखबरी, पापा बनने वाले हैं विक्की कौशल
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: