पिछले काफी समय से सार्वजनिक तौर पर कैटरीना कैफ की कम उपस्थिति ने उनके फैंस के बीच यह उम्मीद जरूर जगा दी थी। आखिरकार नवरात्रि के दूसरे दिन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से एक फोटो शेयर कर गुड न्यूज सुना ही दी। अपने इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट में कैटरीना कैफ ने बेबी बंप फ्लांट करते हुए एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी नजर आ रहे हैं। फोटो में जल्द मम्मी-पापा बनने जा रहा यह बॉलीवुड कपल बहुत ही खुश नजर आ रहा है।
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर
इस पोस्ट के साथ कैटरीना ने 'ॐ' का निशान बनाया है और लिखा है, 'हम अपने जीवन का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। प्यार और आर्शीवाद के लिए शुक्रिया।'
बता दें, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट रिसॉर्ट में बड़े ही धूमधाम के साथ शादी की थी। शादी में कैटरीना और विक्की दोनों ने ही सेलीब्रिटी डिजाइनर सब्यसाची का आउटफिट पहना था। इस शादी में दोनों का पूरा परिवार भी शामिल हुआ था। सनसेट के समय फोर्ट पर खींचवाई गयी सुर्ख लाल दुल्हन जोड़े में सजी कैटरीना की तस्वीरें आज भी फैंस के दिलों में ताजा हैं।
शादी के बाद से ही कैटरीना कैफ ने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली और अपना पूरा समय परिवार को दे रही हैं। उनकी आखिरी फिल्म सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' थी और ओटीटी पर साल 2024 में 'मैरी क्रिस्मस' आयी थी, जिसमें वह साउथ स्टार विजय सेतुपति के साथ दिखाई दी थी। वहीं विक्की कौशल की आखिरी फिल्म, इस साल आयी 'छावा' थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म में विक्की ने सम्भाजी महाराज का किरदार निभाया था।