अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें टॉलीवुड स्टार देव एक विमान में बैठे नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ माता-पिता और उनकी बहन भी दिखाई दे रही है। गंतव्य UAE। दुर्गा पूजा के समय देव की बांग्ला फिल्म 'रघु डाकात' रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा नजर आ रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अपनी फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए ही देव परिवार के साथ छुट्टियों पर निकल पड़े हैं।
पिछले लंबे समय लगातार अपने काम में व्यस्त रहने की वजह से माना जा रहा है कि देव के लिए यह छुट्टियां खुशनुमा ही होने वाली हैं। खासतौर पर अभिनय जैसी क्रिएटिव काम से जुड़े होने की वजह से जब छुट्टियां मिलती है, तब न सिर्फ दिल और दिमाग को सुकून मिलता है बल्कि काम भी और निखर कर सामने आता है। लेकिन दुबई की उड़ान भरने वाले देव वहां सिर्फ छुट्टियां बिताने ही नहीं बल्कि एक बड़ा ही महत्वपूर्ण काम भी करने गए हैं।
सूत्रों की माने तो राज्य और देश के बाद अब देव 'रघु डाकात' को विदेशों तक पहुंचाना चाहते हैं। इसलिए फिल्म का प्रीमियर दुबई में होने वाला है, जिसमें शामिल होने के लिए ही देव आपने माता-पिता और बहन के साथ दुबई रवाना हुए हैं।
बता दें, इस साल दुर्गा पूजा के समय 4 बांग्ला फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें से 'रघु डाकात' का स्कोर ही सबसे अच्छा बताया जा रहा है। दुर्गा पूजा के मौके पर दर्शकों ने अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म को मिस नहीं किया है। अब देखना होगा कि 'रघु डाकात' विदेशी धरती पर क्या गुल खिलाता है और वहां इसे कितना पसंद किया जाता है।