सालों से बॉलीवुड की फिल्मों में अपना जलवा दिखाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के फैंस के लिए खुशखबरी! जल्द ही वह ओटीटी (OTT) की दुनिया में भी छाने वाले हैं। लेकिन बतौर एक्टर नहीं...! यूं तो ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कृष 4' के निर्देशन में व्यस्त हैं। लेकिन ओटीटी पर फैंस उन्हें एक नए अवतार में देखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब ऋतिक रोशन ओटीटी पर बतौर निर्माता (Producer) कदम रखने जा रहे हैं। शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो ने एक नई सीरिज 'स्टॉर्म' की घोषणा की है। इसे ऋतिक रोशन और उनकी कंपनी एचआरएक्स (HRX) फिल्म का एक प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। हालांकि 'स्टॉर्म' ही इस सीरिज का नाम होगा या नहीं, यह अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
सीरिज का निर्देशन अजीतपाल सिंह करने वाले हैं। निर्माता की जिम्मेदारी ऋतिक रोशन और इशान रोशन की है। इस सीरिज में एक्टिंग कर रही हैं पार्वती तिरुवोथु, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और सबा आजाद। बताया जाता है कि जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। यह एक थ्रिलर सीरीज होने वाली है, जिसकी पृष्ठभूमि मुंबई है।
बतौर निर्माता ओटीटी पर अपना पहला कदम रखने का जा रहे ऋतिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक शानदार मौका है। इस सीरीज से मेरे जुड़ने का पहला कारण अजीतपाल की वास्तविक दुनिया से जुड़ना है। यहां कहानियां गहराई के साथ और हर किरदार प्यार से बनता है। मैं इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित हूं।