'रवीन्द्रनाथ ने मेरी दादी के लिए लिखी थीं दो कविताएँ’, सोहा अली खान ने बताया टैगोर का अपने परिवार से खास रिश्ता

By डॉ. अभिज्ञात

Nov 06, 2025 14:36 IST

अभिनेत्री सोहा अली खान ने हाल ही में अपने परिवार और नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के बीच संबंधों से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी साझा की। एएनआई से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी माँ वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर गगनेन्द्रनाथ टैगोर की परपोती हैं। गगनेन्द्रनाथ रवींद्रनाथ टैगोर के भतीजे थे और भारत के शुरुआती आधुनिक चित्रकारों में से एक माने जाते हैं।

परिवार के इस गहरे संबंध के बारे में बात करते हुए सोहा ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर के 14 भाई-बहन थे। गगनेन्द्रनाथ टैगोर एक चित्रकार थे और उन्होंने भारत में क्यूबिज़्म की शुरुआत की। वे अम्मा के परदादा थे। सोहा ने आगे बताया कि रवींद्रनाथ टैगोर उनके दादा-दादी के बहुत करीब थे। वे मेरी दादी और मेरे नाना-नानी यानी मेरी माँ के माता-पिता के बहुत करीब थे। मेरी दादी उनसे सबसे ज़्यादा जुड़ी हुई थीं। वे दोनों शांतिनिकेतन में एक साथ समय बिताते थे।

परिवार की कुछ प्यारी यादों को याद करते हुए सोहा ने कहा कि मेरी दादी के पास उनकी टैगोर के साथ कुछ पुरानी तस्वीरें भी थीं। सोहा ने कहा कि हमारे पास उनकी कुछ तस्वीरें हैं, जिनमें वे एक साथ हैं। टैगोर ने मेरी दादी इरा के लिए दो कविताएँ लिखी थीं। उन्होंने कुछ साइन भी किया था, जिसे बाद में मेरे दादा ने फेंक दिया। उस बात को लेकर मेरी दादी उनसे लम्बे समय तक नाराज़ रहीं।

मालूम हो कि सोहा अली खान दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी हैं। उन्होंने अभिनेता कुणाल खेमू से 25 जनवरी 2015 को विवाह किया। इस जोड़े ने 29 सितंबर 2017 को अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू को जन्म दिया। सोहा अपने अभिनय के लिए फिल्मों ‘मुंबई मेरी जान’, ‘तुम मिले’, ‘रंग दे बसंती’, ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ और ‘छोरी 2’ में जानी जाती हैं। वह वेब सीरीज़ ‘कौन बनेगी शिखरवती’ और ‘हश हश’ में भी नज़र आ चुकी हैं।

Prev Article
रियाद के भारतीय दूतावास में आयोजित हुआ ‘गीता महोत्सव – एक संगीतमय प्रस्तुति’
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: