बॉलीवुड कपल्स अक्सर सार्वजनिक मौकों और पैपराजी के सामने एक-दूसरे को प्यार जताते और कई बार एक-दूसरे की टांग खींचते हुए भी दिख जाते हैं। आपने बॉलीवुड एक्टर्स के निक नेम के बारे में भी काफी कुछ सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड स्टार्स अपनी-अपनी बीवियों को किन नामों से पुकारते हैं?
विक्की कौशल, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर दूसरे स्टार्स अपनी बीवियों को और स्टार पत्नियों को उनके पति किस नाम से बुलाते हैं?
आइए जान लेते हैं -
सिद्धार्थ मल्होत्रा - कियारा आडवाणी
इन दिनों अपनी फिल्म 'परम सुन्दरी' को लेकर चर्चाओं में छाए हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और बेटी की देखभाल में व्यस्त कियारा आडवाणी को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। सिद्धार्थ प्यार से पत्नी कियारा को बे (Bae) या फिर (Baby) कहकर बुलाते हैं।
अभिषेक बच्चन - ऐश्वर्या राय
जूनियर बी और विश्व सुन्दरी ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी अक्सर चर्चाओं में छायी रहती है। कभी फिल्मों की वजह से तो कभी निजी जीवन को लेकर यह जोड़ी खबरों की सूर्खियां बनती रहती है। कई बार सार्वजनिक तौर पर अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या को ऐश कहकर पुकारते हुए सुने जाते हैं। इसके अलावा वह पत्नी को वाइफी कहकर भी बुलाते हैं।
रणबीर कपूर - आलिया भट्ट
यह बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी रही है। फैंस को फिल्मों में जहां रणबीर की कॉमिक टाइमिंग तो आलिया के संजिदा एक्टिंग बहुत पसंद आती है। यूं तो रणबीर पत्नी आलिया को कई नामों से पुकारते हैं लेकिन इनमें से उनका सबसे फनी नाम एलियन है।
विक्की कौशल - कैटरीना कैफ
विक्की कौशल और उनकी लंदन वाली दुल्हनिया कैटरीना कैफ को फैंस खूब पसंद करते हैं। दोनों का रिश्ता बड़ा ही खट्टा-मीठा माना जाता है। कैटरीना बात-बात पर चिंता करना शुरू कर देती हैं और घबरा जाती हैं। इसलिए विक्की अपनी पत्नी कैटरीना को पैनिक बटन कहकर बुलाते हैं।
रणवीर सिंह - दीपिका पादुकोण
हाल ही में बेटी दुआ का पहला जन्मदिन बड़े ही धूम-धाम से रणवीर और दीपिका ने सेलिब्रेट किया। दोनों की जोड़ी को बॉलीवुड की आइडल जोड़ी मानी जाती है। रणवीर पत्नी दीपिका को प्यार जताने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। रणवीर प्यार से पत्नी दीपिका को तितली कहकर बुलाते हैं।