जल्द ही डिजिटल दर्शक भी इस फिल्म का लुत्फ अपने घरों में बैठकर ही उठा सकेंगे। जल्द ही फिल्म 'परम सुन्दरी' ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देने वाली है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'परम सुन्दरी' 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अब जल्द ही डिजिटल दर्शक भी इस फिल्म का लुत्फ अपने घरों में बैठकर ही उठा सकेंगे। फिल्म में जान्हवी कपूर का दक्षिण भारतीय अवतार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इसके साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी जोड़ी को भी पसंद किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही फिल्म 'परम सुन्दरी' ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देने वाली है।
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी दिल्ली के एक अमीर लेकिन बार-बार स्टार्टअप्स में नाकामयाब हो रहे एक बिजनेसमैन परम सचदेव (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और कोच्चि में होमस्टे चलाने वाली सुन्दरी (जान्हवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है। परम को अपने नए वेंचर 'सोलमेट्स' डेटिंग ऐप के लिए अपने पिता से ₹5 करोड़ का इंवेस्टमेंट चाहिए।
लेकिन बेटे की बार-बार असफलताओं से परेशान पिता ने 30 दिनों के अंदर अपनी सोलमेट ढूंढने का चैलेंज परम को दे दिया है। यहीं से शुरू होती है परम की कहानी।
अपनी सोलमेट की तलाश में परम सचदेव कोच्चि पहुंचता है, जहां होमस्टे चलाने वाली सुन्दरी से उसकी मुलाकात होती है। दोनों की प्रेम कहानी पटरी पर आ रही होती है कि तभी कहानी में एक नया ट्विस्ट आ जाता है और सुन्दरी की शादी कहीं और तय हो जाती है। आगे क्या होगा, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखना पड़ेगा।
कहां देख सकेंगे यह फिल्म?
रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का डिजिटल प्रीमियर अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होने वाला है। अक्टूबर 2025 को यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है। उम्मीद की जा रही है कि सिनेमाघरों की तरह ही ओटीटी पर भी यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही दर्शकों के दिलों पर छा जाएगी।