क्या फिल्म 'बाहुबली' के लिए श्रीदेवी ने ₹10 करोड़ की फीस के साथ रखी थी कई शर्तें? जानिए क्या बताया बोनी कपूर ने

By Author : Moumita Bhattacharya

Sep 21, 2025 15:11 IST

क्या आप जानते हैं, यह फिल्म दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को भी ऑफर की गयी थी। जानकारी के अनुसार उन्हें शिवगामी देवी का किरदार ऑफर किया गया था।

दो पार्ट में आयी फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। क्या आप जानते हैं, यह फिल्म दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) को भी ऑफर की गयी थी। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन ने अपने-अपने किरदारों में जान फुंककर माहिष्मती की कहानी को जीवंत बना दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें शिवगामी देवी का किरदार ऑफर किया गया था। पर श्रीदेवी ने इस मेगा बजट और मल्टीस्टारर फिल्म में काम करने से क्यों इनकार कर दिया था?

श्रीदेवी ने रखी थी कौन सी शर्तें?

दावा किया गया था कि फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली इस फिल्म में श्रीदेवी को लेना चाहते थे लेकिन श्रीदेवी ने फिल्म में काम करने के लिए कुछ शर्तें रख दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने अपने लिए होटल का एक पूरा फ्लोर बुक करने, अपनी फीस ₹10 करोड़ और अपनी टीम के लिए फ्लाइट की 10 टिकटों की मांग की थी। हालांकि बाद में श्रीदेवी ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खंडन भी किया था।

बोनी कपूर का खुलासा

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने फिल्म में श्रीदेवी के काम न करने की असली वजह बतायी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोनी कपूर ने कहा कि उनके पास अभी भी वह मैसेज है, जिसमें राजामौली ने कहा था कि वह एक एक्ट्रेस के तौर पर श्रीदेवी के फैन हैं।

लेकिन जब उनकी बात हुई तो उनके दिल में श्रीदेवी के लिए सम्मान और भी बढ़ गयी। एक्ट्रेस ने जो सुझाव दिये, वह उन्हें काफी पसंद भी आए थे। लेकिन प्रोड्यूसर्स ने जो बातें फैलायी उससे काफी कंफ्यूजन पैदा हो गया, जिसके कारण श्रीदेवी ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया।

क्यों किया था फिल्म से इनकार?

इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया कि राजामौली हमारे घर आए थे, फिल्म के बारे में बात करने के लिए। जब वह कुछ देर के लिए कमरे से बाहर गये तो प्रोड्यूसर्स ने श्रीदेवी को फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' के लिए मिली फीस से भी कम पैसे ऑफर किए थे। वह कोई स्ट्रगलर तो नहीं थी।

बोनी कपूर ने आगे कहा कि हम यह चाहते थे कि फिल्म का शूट तब हो, जब हमारे बच्चों की छुट्टियां हो। कपूर ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर आरोप लगाया कि शायद प्रोड्यूसर्स ने ही राजामौली को गलत चीजें बतायी थी।

Prev Article
अरिजीत सिंह के लंदन कॉन्सर्ट के बीच में ही अचानक काट दी गयी लाइट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: