कॉन्सर्ट में फैंस भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे, लेकिन इस कॉन्सर्ट को बीच में ही बंद कर दिया गया। न तो अरिजीत सिंह अपने फैंस को ठीक से बाय कह सकें और नहीं अपना गाना भी पूरा कर पाए।
बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का हाल ही में लंदन में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट था। कॉन्सर्ट में फैंस भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे, लेकिन इस कॉन्सर्ट को बीच में ही बंद कर दिया गया। न तो अरिजीत सिंह (Arijit Singh) अपने फैंस को ठीक से बाय कह सकें और नहीं अपना गाना भी पूरा कर पाए।
बीच में ही म्यूजिकल कॉन्सर्ट को बंद कर दिये जाने की वजह से फैंस में भी मायूसी छा गयी है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इन वीडियोज पर कमेंट कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
पिछले दिनों लंदन में अरिजीत सिंह का एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट था। इस कॉन्सर्ट में अरिजीत सिंह ने फिल्म 'सैयारा' का टाइटल ट्रैक गाकर अपने फैंस को चौंका भी दिया था। बड़ी संख्या में फैंस अरिजीत सिंह का परफॉर्मेंस देखने के लिए पहुंचे थे। लेकिन तभी...कथित तौर पर घड़ी की सुईंयां जैसे ही स्थानीय समयानुसार रात को 10.30 बजे का समय दिखाई, अचानक से ही मंच की रोशनी धीमी होती चली गयी।
इसके साथ ही साउंड को भी बंद कर दिया गया और कुछ देर बाद मंच पर घुप्प अंधेरा छा गया। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब मंच की रोशनी नहीं जली तो मायूस होकर दर्शकों को वहां से जाना पड़ा।
क्यों आया यह ट्विस्ट?
दरअसल, लंदन में जिस जगह पर अरिजीत सिंह का म्यूजिकल कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था, वहां रात को 10.30 बजे के बाद सख्त कर्फ्यू के नियम लागू हो जाते हैं। इस वजह से ही रात को 10.30 बजे के बाद कॉन्सर्ट को बिना किसी पूर्व सूचना के बंद कर दिया गया और बिजली को काट दिया गया था। जिस कारण अरिजीत सिंह न तो अपना परफॉर्मेंस पूरा कर पाए और न ही अपने फैंस से अच्छी तरह से विदा ले पाए।
हालांकि इस घटना की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ कॉन्सर्ट को बंद करने की वजह से अपनी नाराजगी जता रहे हैं तो कुछ लंदन प्रशासन के पक्ष में लिख रहे हैं, 'नियम तो नियम होता है, काश यह भारत में भी होता।'
एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ब्रिटेन में ध्वनि प्रदूषण को बड़ी ही गंभीरता से लिया जाता है, जिसमें कर्फ्यू के समय के बाद किसी भी उल्लंघन को रिपोर्ट किया जाता है। अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट देर से शुरू हुआ था, जिस वजह से वह देर से ही खत्म हुआ।' कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।