'सख्त लौंडा' जाकिर खान ने लिया लंबा ब्रेक, कहा - बात हाथ से निकल जाए, उससे पहले...!

By Author : Moumita Bhattacharya

Sep 21, 2025 15:10 IST

मिडटाउन मैनहैट्टन के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन के तौर पर जाकिर खान ने इतिहास रचा था। लेकिन अब उन्होंने स्टेज शो से ब्रेक लेने का फैसला लिया है।

स्टैंडअप कॉमेडियन 'सख्त लौंडा' जाकिर खान भले ही पिघले या न पिघले, लेकिन अपने व्यस्त जीवन से अब एक लंबा ब्रेक लेने का उन्होंने फैसला कर लिया है। मिडटाउन मैनहैट्टन के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन के तौर पर जाकिर खान (Zakir Khan) ने इतिहास रचा। इस शो में लगभग 6000 दर्शक पहुंचे थे। इसके साथ ही वह लगातार देश और विदेशों में स्टेज शो कर रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने स्टेज शो से ब्रेक लेने का फैसला लिया है।

क्यों लिया ब्रेक?

हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट को शेयर करते हुए जाकिर खान ने लिखा है कि वह पिछले करीब 1 साल से बीमार हैं और इसके बावजूद वह लगातार स्टेज शो कर रहे हैं। लेकिन अब डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला लिया है।

अपने पोस्ट में जाकिर खान ने लिखा है, 'हेल्थ अपडेट, मैं पिछले 10 सालों से लगातार टूर कर रहा हूं। मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मुझे आप सभी का इतना प्यार और स्नेह मिला है। पिछले लगभग 1 साल से मैं बीमार हूं, लेकिन तब भी काम करना पड़ा क्योंकि उस समय यह जरूरी था। जिन्हें पता है उन्हें पता है।'

खान ने आगे लिखा है, 'मुझे स्टेज पर रहना पसंद है, लेकिन अब शायद थोड़ा ब्रेक लेना पड़ेगा। अब लगता है मामला हाथ से निकलने से पहले संभाल लेना चाहिए। इसलिए इस बार इंडिया टूर में मेरे लिमिटेड शहर होंगे। ज्यादा शो नहीं जोड़ पाऊंगा। फिर यह स्पेशल रिकॉर्ड करके थोड़ा लंबा ब्रेक लेने की सलाह दी गयी है मुझे।'

Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: