'मुझे जबरदस्ती चुंबन को मजबूर किया गया....' फरहा ने व्यक्तिगत अनुभव साझा किया

By रिचा रॉय, Posted by डॉ.अभिज्ञात

Oct 16, 2025 11:20 IST

अभिनय-निर्देशन छोड़कर फरहा खान ने अब अपना ध्यान ब्लॉग बनाने में लगाया है। विभिन्न सितारों के घर जाकर उनके साथ बातचीत करती हैं और ब्लॉग के माध्यम से उसे साझा करती हैं। सितारों के साथ बातचीत के दौरान व्यक्तिगत जीवन-करियर की तमाम बातें भी वह करती हैं। हाल ही में फरहा ने व्यक्तिगत अनुभव की बात साझा की।

हाल ही में फरहा शान के घर गई थीं। तमाम विषयों पर शान के साथ बातचीत की। बातों के बीच में 'जो जीता वही सिकंदर' फिल्म का प्रसंग आया। 1992 में रिलीज हुई फिल्म में जूनियर नृत्यकार के रूप में फरहा ने काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने पहले सह-निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया था।

फरहा बताती हैं कि उस फिल्म में बाद में एक नृत्यकार की जरूरत हुई। फरहा कहती हैं, 'मैं कोरियोग्राफी में शामिल हुई। जब कोई कलाकार अनुपस्थित होता था, मैं नृत्य करती थी।' इन सब के बीच फरहा बताती हैं कि एक दृश्य में उन्हें जबरदस्ती चुंबन करने पर मजबूर किया गया।

फरहा की बात सुनकर शान हैरान हो गए। इस विषय में शान फरहा से और जानना चाता तो फरहा ने बताया, 'एक दृश्य में दीपक तिजोरी को किसी के गाल पर चुंबन करना था। लेकिन वह कलाकार उस दिन नहीं आई। मजबूरन मुझे ही उस दृश्य में अभिनय करना पड़ा। बहुत असहज लग रहा था।'

Prev Article
‘केबीसी’ में बच्चे का व्यवहार देख चौंके अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर बहस
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: