निर्देशक और कोरियोग्राफर फरहा खान हमेशा अपने जीवन को खुलकर जीने के लिए जानी जाती हैं। चाहे बात करियर की हो या निजी जिंदगी की, उन्होंने अपने जीवन के कई अनुभव सार्वजनिक रूप से साझा किए हैं। हाल ही में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ एक इंटरव्यू में फरहा ने अपने जीवन के एक बेहद कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की।
फरहा ने बताया कि आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) की मदद से वह तीन बच्चों की मां बनीं, लेकिन यह सफर बिल्कुल आसान नहीं था। 2008 में आईवीएफ के ज़रिए उन्हें मातृत्व सुख मिला। इससे पहले उन्होंने दो बार आईवीएफ की प्रक्रिया अपनाई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
फरहा ने कहा, ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग के दौरान मैं बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही थी। दो बार आईवीएफ कराने के बाद भी नतीजा नहीं मिला था। मैं पूरी तरह टूट चुकी थी और अक्सर रोया करती थी।’
2004 में फरहा की शादी हुई थी। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने मां बनने के लिए आईवीएफ का रास्ता क्यों चुना, तो उन्होंने बताया कि शादी के समय उनकी उम्र कुछ अधिक थी। इसलिए प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करना उस समय जोखिम भरा हो सकता था।
फरहा ने कहा, 'मेरी शादी 40 साल की उम्र में हुई थी। मैंने अपने गायनेकोलॉजिस्ट से पूछा था कि क्या मैं इस उम्र में गर्भधारण कर सकती हूं। उन्होंने सलाह दी कि कोशिश न करना ही बेहतर होगा। इसलिए मैंने आईवीएफ को चुना और यही मेरा भरोसेमंद विकल्प था।'