बॉलीवुड की स्टार जोड़ी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के घर पर बच्चे की किलकारी गूंजी है। कैटरीना कैफ ने 42 की उम्र में अपने बच्चे को जन्म दिया है। इस खुशखबरी को सोशल मीडिया पर पापा बने विक्की कौशल ने खुद शेयर किया है। कपल के लिए फैंस और बॉलीवुड स्टार्स के बधाईयों का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।
इस साल सितंबर में ही बॉलीवुड की इस सेलीब्रिटी जोड़ी ने प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था। इसके साथ विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें कैटरीना कैफ का बेबी बम्प साफ नजर आ रहा था। अब 7 अक्तूबर को विक्की कौशल ने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर बेटा पैदा हुआ है। विक्की ने एक क्यूट सा कार्ड शेयर कर बेबी बॉय के जन्म की बात अपने फैंस और शुभचिंतकों से शेयर की है।
विक्की कौशल ने पोस्ट में लिखा
पापा विक्की कौशल ने अपने पोस्ट में एक इमोशनल मैसेज लिखा है, 'हमारी खुशियों की सौगात आ गयी है। अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ हमने अपने बेटे का स्वागत किया है।' इस पोस्ट पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी दोनों को बधाई देते नजर आ रहे हैं। लेकिन बॉलीवुड की एक्सप्रेशन क्विन करीना कपूर का कमेंट सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। करीना ने इस कपल को बधाई देते हुए लिखा है, वेलकम टू बॉय मम्मा क्लब!
बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट रिसॉर्ट में बड़े ही धूमधाम के साथ शादी की थी। इस शादी में दोनों का परिवार शामिल हुआ था। शादी के बाद कई टॉक शो में शामिल हुए विक्की कौशल ने कैटरीना की बहनों द्वारा जुता चुराई और सनसेट के समय शादी की फोटो खिंचवाने को लेकर कैटरीना की बेताबी के किस्से भी खूब सुनाए हैं।
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो शादी के बाद से ही कैटरीना ने फिल्मों से दूरी बनाकर परिवार के साथ पूरा समय बिता रही हैं। वहीं विक्की कौशल की आखिरी फिल्म 'छावा' रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में विक्की कौशल ने सम्भाजी महाराज का किरदार निभाया था।