कश्मीर के हालात फिर से होंगे सामान्य, जल्द शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग - सुनील शेट्टी

एक्टर सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग जरूर होगी।

By Moumita Bhattacharya

Nov 09, 2025 22:16 IST

पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद डर और खौफ का माहौल अभी तक बना हुआ है। कहा जा सकता है कि इस घटना के बाद पूरा देश दहशत में था। इस घटना के बाद से ही फिल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई थी। लेकिन अब धीरे-धीरे कश्मीर के हालात सामान्य हो रहे हैं। पर क्या जम्मू-कश्मीर में फिर से शुरू होगी फिल्मों की शूटिंग?

अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन से लेकर व्यवसाय तक, सभी कुछ प्रभावित हुआ था। अब धीरे-धीरे यहां का माहौल सामान्य होता जा रहा है। कब से यहां दोबारा शुरू होने वाली फिल्मों की शूटिंग? इस बारे में एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग जरूर होगी।

उन्होंने बताया कि विक्रम राजदान, शब्बीर बॉक्सवाला और मेरे एक और दोस्त विनय गांधी कश्मीर में अपनी फिल्मों की शूटिंग की योजनाएं बना रहे हैं। सुनील ने उम्मीद जताते हुए कहा कि फिल्मों की शूटिंग साल 2026 की गर्मियों तक पूरी हो सकती है।

सीमा सुरक्षा बलों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि हमारा जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से अपना खोया हुआ गौरव हासिल करेगा। भविष्य में भी यहां शूटिंग जारी रहेगी। गौरतलब है कि सुनील शेट्टी ने फिल्म 'बॉर्डर' में कश्मीर के कारगिल में तैनात एक सैनिक की भूमिका निभाई थी।

उस फिल्म में उनका अभिनय आज भी दर्शकों को याद है। सुनील शेट्टी ने कहा कि मैं इसे जिंदगी भर इस बात को याद रखूंगा। मुझे आज भी फिल्म 'बॉर्डर' में मेरी अभिनय के लिए तारीफ मिलती है। हमारे बीएसएफ जवान, जो हमेशा हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं, सबसे कठिन इलाकों में काम करते हैं। उनका सम्मान करना हमारा फर्ज है।

गौरतलब है कि सुनील शेट्टी को आखिरी बार फिल्म 'हंटर 2' में देखा गया था। उनके बेटे अहान शेट्टी भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। वह 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और मोना सिंह भी नजर आने वाले हैं।

Prev Article
कैटरीना बनीं मम्मी विक्की बने पापा, बेबी के जन्म के बाद सेलिब्रिटी कपल ने शेयर की पहली पोस्ट
Next Article
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, देओल परिवार कर रहा है 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी! कैसे? जानिए यहां

Articles you may like: