दीपिका पादुकोण के बाद अब मस्जिद जाकर सोनाक्षी सिन्हा विवाद में फंस गयी हैं। घटना को लेकर इंटरनेट पर हंगामा मचा हुआ है। दरअसल इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ के अवसर पर सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जाहिर इकबाल अबू धाबी में थे। दंपती ने एक साथ शेख जायद ग्रांड मस्जिद का दौरा किया, जहां सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं। मस्जिद के अंदर और बाहर इस स्टार कपल को पोज देते देखा गया, जहां एक अनूठी सुंदरता और शांति का अहसास दिखा।
लेकिन यही तस्वीरों ने विवाद को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि 'दबंग' अभिनेत्री ने मस्जिद के अंदर जूते पहनकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। सोनाक्षी ने हालांकि इस पर चुप्पी नहीं साधी। उन्होंने इसका पलटवार किया और अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि धार्मिक स्थान का सम्मान बनाए रखने के मामले में वह हमेशा सचेत रहती हैं।
सोनाक्षी की शेयर की गई तस्वीर देखकर एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, 'जूते पहनकर मस्जिद के अंदर जाना बहुत बड़ी गलती है।' यह टिप्पणी देखकर सोनाक्षी अपने आप को रोक नहीं सकीं, उन्होंने पलटकर लिखा, 'इसीलिए तो हम जूते पहनकर अंदर नहीं गए। ध्यान से देखिए, हम मस्जिद के बाहर खड़े हैं। अंदर जाने से पहले उन्होंने हमें जूते रखने की जगह दिखाई थी और हमने जूते उतारकर रखे थे। इतना तो हम भी जानते हैं।'