मेजबान शाहरूख और गौरी खान की दिवाली पार्टी के न्यौते का इंतजार बॉलीवुड में बड़ी बेसब्री से किया जाता था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर रितेश देशमुख ने मन्नत की पार्टी के बारे में बताते हुए कहा था कि वहां पार्टी ही रात को 12 बजे के बाद शुरू होती है और अहले सुबह 3-4 बजे तक चलती है। हर मेहमान को उसकी गाड़ी तक ड्रॉप करने के लिए खुद किंग खान आते हैं। लेकिन इस साल मन्नत की जगमगाहट थोड़ी फीकी रहने वाली है। इस साल नहीं होगी मन्नत की दिवाली पार्टी। पर क्यों? क्यों शाहरूख और गौरी खान ने यह फैसला लिया?
मन्नत में दिवाली पार्टी की रौनक में कोरोना काल के बाद से कमी आ गयी है। पार्टी में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिस्ट भी पहले के मुकाबले काफी छोटी हो गयी है। पिछले कुछ सालों के दौरान शाहरूख खान की दिवाली पार्टी में सिर्फ करीबी दोस्त ही पहुंचते थे। लेकिन इस साल की दिवाली पर मन्नत में कोई जगमगाहट नहीं होगी।
दरअसल, मन्नत के रेनोवेशन का काम पिछले कुछ समय से ही चल रहा है। इस वजह से शाहरूख खान अपने पूरे परिवार को लेकर दूसरे बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। इन दिनों वह पाली हिल के एक लग्जरी बंगले में पत्नी गौरी और तीनों बच्चों के साथ रह रहे हैं। इसलिए लोग पहले से ही कयास लगा रहे थे कि क्या इस साल शाहरूख खान की दिवाली पार्टी होगी?
घर बदला है, ठिकाना नया है। इसलिए किंग खान ने इस साल दिवाली की पार्टी नहीं रखने का फैसला लिया है। शाहरूख और गौरी खान की ओर मीडिया को दिए एक बयान में उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने इस बात की जानकारी दी है।