बांग्ला फिल्मों की लोकप्रिय एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका पालतू जानवर उनके आगे-पीछे घूमता नजर आता है। पालतू पशुओं को लेकर मिमी चक्रवर्ती ने कई बार सोशल मीडिया के जरिए आवाज भी उठाई है। लेकिन...दिवाली की जगमगाहट के बीच मिमी चक्रवर्ती का दिल बैठा जा रहा है। पर क्यों?
दरअसल, मिमी चक्रवर्ती दीवाली की रात को पटाखों के शोर की वजह से बेजुबान पशुओं को होने वाली तकलीफ के बारे में सोच कर उदास हो रही हैं। काली पूजा के मौके पर जहां हर कोई मां काली, लक्ष्मी-गणेश की आराधना में व्यस्त होता, रोशनी और दीयों की रोशनी से घर का हर कोना जगमगा रहा होगा लेकिन पटाखों की आवाजों की वजह से पालतू पशुओं को काफी परेशानी होगी। बस इसी बात को लेकर मिमी चक्रवर्ती उदास हो रही हैं। मिमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो संदेश पोस्ट दिया है, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों से एक अनुरोध किया है। पर क्या?
अपने वीडियो संदेश में मिमी ने कहा, 'पशुप्रेमियों के आगे आने का यही सही समय है। सभी को जागरूक करने के लिए आवाज उठानी होगी। दिवाली के इस समय सभी को और भी ज्यादा सोचना होगा। मुझे लगता है हम सभी जानते हैं इस समय क्या होता है, और क्या होना चाहिए।' हालांकि मिमी को भी तीखे सवालों का सामना करना पड़ा है। कुछ लोगों ने मिमी से यह भी पूछा है कि पूरी दुनिया के लोग जमकल आतिशबाजी कर रहे हैं, तो हम क्यों नहीं कर सकते?
इस सवाल के जवाब में मिमी ने इस मुद्दे को प्रदूषण नहीं बल्कि इंसानियत के नजरिए से देखने की बात कही है। मिमी का कहना है, 'मैं किसी से भी वायु प्रदूषण को लेकर कुछ नहीं कहना चाहती। सिर्फ एक बात कह सकती हूं कि इंसानियत ही वास्तविकता है। खासकर बेजुबान जानवरों के बारे में सोचकर इतना करना चाहिए। जो जानवर सड़कों पर हैं उनके बारे में थोड़ा सोचिए। तभी हम सब ठीक रहेंगे।'
मिमी ने आगे कहा कि किसी के घर में कोई बुजुर्ग रहता है तो किसी के घर में पालतू पक्षी या कोई अन्य जानवर है, उनके बारे में भी जरूर सोचे। मिमी के अनुसार, 'इस तरह की घटनाएं कई लोगों के जीवन में समस्याएं पैदा करेंगी। इसलिए एक बार थोड़ा सोचकर देखिए प्लीज।'